सरायपाली : जोगनिपाली में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित
सरायपाली/ग्राम जोगनिपाली में आज समाज कल्याण विभाग व जनपद पंचायत सरायपाली के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनो को उनका प्रमाणपत्र, सहायक उपकरण एवं आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति लोकनाथ बारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही जनपद पंचायत CEO श्री मेश्राम, समाज कल्याण विभाग के जयलाल भोई, जनपद पंचायत सदस्य उद्धब नन्द, मंगल चरण पटेल, J.P. साहू, एवं डॉ. संगीता भी सम्मिलित हुए।
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिविर में पहुँचे दिव्यांगजनों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। शिविर में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित हुए और उन्हें आवश्यक दस्तावेज़, चिकित्सा परीक्षण एवं सहयोग सामग्रियाँ प्रदान की गईं।



