महासमुंद/कृषि मंडी के बाहर सनसनी… हाथ में बड़ा चाकू लहराकर आमजन में दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार
महासमुंद। थाना महासमुंद पुलिस ने गुरुवार दोपहर कृषि उपज मंडी के सामने अफरा-तफरी मचाने वाले युवक सुशील सोनी (30 वर्ष) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। युवक हाथ में बड़ा चाकू लहराते हुए “मार दूंगा” चिल्लाकर राहगीरों को आतंकित कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मुखबिर से खबर मिलने पर प्रधान आरक्षक एवं टाउन पेट्रोलिंग टीम ने दो स्वतंत्र गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर तस्दीक की। मौके पर आरोपी सुशील सोनी हाथ में 17.5 इंच लंबा लोहे का चाकू लहराते पाया गया। आरोपी को हिकमत-अमली से काबू में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से वही चाकू बरामद हुआ। दस्तावेज पूछे जाने पर वह किसी प्रकार का लाइसेंस या अनुमति प्रस्तुत नहीं कर सका।
पंचनामा तैयार कर चाकू को सीलबंद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत देहाती नालसी क्रमांक 0/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले को अजमानजीय अपराध मानते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



