ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 76 वर्षीय मरीज की सफल सर्जरी, कई महीनों की तकलीफ से मिली राहत
सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में एक और सफल उपचार का मामला सामने आया है। खोकसा, सरायपाली निवासी 76 वर्षीय श्री रतराम चौहान पिछले कई महीनों से पेशाब संबंधित गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। रातभर नींद न लगना, तेज जलन, और पेशाब रुक-रुककर आना जैसे लक्षणों के कारण उनका रोजमर्रा का जीवन बेहद कठिन हो गया था। परिजन भी चिंता में थे और कई जगह इलाज कराने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली।
ओम हॉस्पिटल पहुँचने पर जाँच के दौरान पाया गया कि प्रोस्टेट बढ़ जाने के कारण मरीज की मूत्रनली लगभग बंद हो चुकी थी। स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत Cystoscopy + TURP सर्जरी की सलाह दी। मरीज और परिजनों की सहमति पर यह सर्जरी आज ओम हॉस्पिटल सरायपाली में सफलतापूर्वक की गई। खास बात यह है कि मरीज का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया गया।
अभियान का नेतृत्व डॉ. राजेश अग्रवाल (यूरोलॉजिस्ट) और उनकी अनुभवी टीम ने किया। ऑपरेशन पूरी सावधानी के साथ किया गया और मरीज अब सुरक्षित हैं तथा धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
परिजन एवं ग्रामीणों ने ओम हॉस्पिटल की टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
ओम हॉस्पिटल सरायपाली ने फिर साबित किया है कि “आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता” सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि उनकी सेवा का मूल आधार है।


