तेन्दूकोना/पड़ोसी विवाद में मारपीट और उंगली काटने की वारदात, युवक गंभीर – आरोपी पर BNS की कई धाराओं में अपराध दर्ज
तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बुन्देली में बुधवार 19 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे ग्राम जगदल्ला में मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जगदल्ला निवासी हुमन लाल चक्रधारी (31 वर्ष) अपने पड़ोसी खिरोद चक्रधारी के घर के सामने खड़े थे, तभी गांव के ही रूद्र कुमार चक्रधारी वहां पहुंचा और श्यामलाल यादव को काम पर बुलाने की बात को लेकर विवाद करने लगा।
विवाद बढ़ने पर आरोपी रूद्र कुमार ने सार्वजनिक स्थान पर हुमन लाल के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसने हुमन लाल के बाएं हाथ की बीच वाली उंगली को दांत से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की चीख सुनकर प्रमोद चक्रधारी और अजय चक्रधारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
घटना से डरे सहमे हुमन लाल ने अगले दिन 20 नवंबर को थाना तेन्दूकोना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी रूद्र कुमार के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
प्रकरण की प्रति माननीय न्यायालय JMFC पिथौरा जिला महासमुंद को प्रेषित कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



