पिथौरा: जगदीशपुर में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमीं की 37 छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, विशिष्ठ अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत जगदीशपुर रिद्धि मनसा नायक, सरपंच ग्राम पंचायत नरसिंगपुर नवनील माझी, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष, तथा प्राचार्य सोना जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती सायकल योजना ने कई छात्राओं की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस योजना के तहत शासन द्वारा छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की जा रही हैं ताकि वे स्कूल तक आसानी से पहुंच सकें। इसी कड़ी में आज जेनसेन मेमोरियल स्कूल जगदीशपुर विकासखंड पिथौरा में सरस्वती सायकल योजना के तहत 37 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कार्यकर्म के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले छात्राओं की सुविधाओं और उनके शिक्षा में निरंतर को बढ़ावा देना है।
आज यहां सरस्वती सायकल पाकर छात्राओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किए। सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस योजना के तहत शासन ने अब तक लाखों छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की हैं। यह योजना न केवल छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है। इस योजना के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में छात्राओं की स्कूल उपस्थिति में वृद्धि हुई है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता टी.के दास ने किया एवं समस्त स्टाफ गण तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।



