महासमुंद/फर्जी इंस्टाग्राम ID से वायरल हुए थाने के बयान! नाबालिग पीड़िता के केस में नया मोड़… शक की सुई जमानत पर छूटे आरोपी पर
महासमुंद/खल्लारी। सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठा धूमिल करने की नीयत से फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर आपराधिक साजिश रचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम गबौद निवासी कृषक दीवान ने थाना प्रभारी खल्लारी को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री के नाम से ‘poojadiwan0_1_’ नामक फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर थाने में दिए गए निजी कथन व मेडिकल संबंधी दस्तावेजों को अपलोड कर परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और मानसिक प्रताड़ना देने का गंभीर कृत्य किया गया है।
प्रार्थी के अनुसार उनकी पुत्री नाबालिक (उम्र 16 वर्ष) कक्षा 11वीं की छात्रा है। कुछ माह पूर्व उसकी शिकायत पर आरोपी देवकरण पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी पटपरपाली थाना छुरा के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध क्रमांक 70/2025 थाना खल्लारी में दर्ज है। प्रार्थी को संदेह है कि हाल ही में देवकरण के जमानत पर छूटने के बाद सोशल मीडिया में निजी बयान एवं दस्तावेज वायरल करवाकर मानसिक प्रताड़ना, मानहानि एवं निजता भंग करने की साजिश संभवतः उसी द्वारा की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आवेदन के आधार पर धारा 72 BNS, 66C एवं 66E IT Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। अपलोड किए गए दस्तावेजों को सोशल मीडिया से हटाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
पीड़ित परिवार ने मांग की है कि फर्जी ID बनाकर निजी बयान वायरल करने वाले आरोपी के विरुद्ध तुरंत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।



