कोमाखान/ कांदाजरी नाला में चौंकाने वाली कार्रवाई — अंधेरे में चल रहा था ‘शराब सेंटर’, पुलिस पहुंचते ही मचा हड़कंप!
कोमाखान। थाना कोमाखान पुलिस ने शनिवार की रात भारी सस्पेंस और रोमांच से भरी छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। लगातार मुखबीर सूचना के बाद टाउन पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम कांदाजरी नाला के पास बंधापार व डेम जाने वाली कच्ची सड़क पर पहुँची, जहाँ खुले में अवैध शराब पिलाने का गुप्त खेल चलने की खबर मिली थी।
जैसे ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुँची, शराब पी रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले, लेकिन शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दोनों संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
🔻 पहली कार्रवाई – 19:55 बजे आरोपी मुकेश सेन पिता अरुण सेन, उम्र 28 वर्ष, निवासी भिलाईदादर थाना कोमाखान, को पकड़ा गया। मौके से
03 नग डिस्पोज़ल गिलास जिनसे शराब की गंध आ रही थी
02 नग देशी प्लेन शराब की खाली 180ML शीशी
02 नग फुटे चना का खाली पैकेट जप्त किया गया। आरोपी के पास कोई लाइसेंस न होने की पुष्टि पर उसे धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
🔻 दूसरी हाई प्रोफाइल कार्रवाई – 19:25 बजे कुछ दूरी पर दोबारा मुखबीर सूचना मिलते ही टीम ने फिर रेड किया और गोपाल सेन पिता छबीलाल सेन, उम्र 20 वर्ष, निवासी बिरोडा थाना कोमाखान को गिरफ्तार किया। उसके कब्ज़े से भी
03 नग डिस्पोज़ल गिलास
02 नग 180ML देशी प्लेन शराब की खाली शीशी
बरामद हुईं। गोपाल के खिलाफ भी धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। दोनों आरोपी मौके पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किए गए। कार्रवाई पूरी कर पुलिस थाने वापस लौटकर अपराध सदर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से उठा बड़ा सवाल लगातार मिल रही ऐसी सूचनाएँ संकेत देती हैं कि इलाके में अवैध शराब सप्लाई और ओपन ड्रिंक स्पॉट का नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन कार्रवाइयों के पीछे और कौन–कौन जुड़े हैं — और क्या आगे कोई बड़ी गिरफ्तारी होने वाली है?



