महासमुन्द मामूली विवाद में भड़का गुस्सा — युवक पर डंडे से हमला, जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज!
महासमुंद। वार्ड नंबर 14 अंबेडकर नगर में देर रात आग ताप रहे युवकों के बीच हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। घटना 20 नवंबर 2025 की रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच की है।
पीड़ित ने बताया कि वह 10वीं तक शिक्षित है और पुराना सब्जी मार्केट स्थित पिता के थोक अंडा दुकान में काम करता है। रात में मोहल्ले के शुभम सोनी के साथ देवेश बाघमारे और अमन मदनकार आग ताप रहे थे। इसी दौरान बातों ही बातों में शुभम सोनी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए पास में पड़े डंडे से दोनों पैरों पर जोरदार हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान शुभम सोनी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के अनुसार दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। घटना का पूरा घटनाक्रम देवेश बाघमारे और अमन मदनकार के सामने ही हुआ, जिन्होंने मारपीट होते देखी और सुनी।
इलाज के बाद पीड़ित ने 23 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।



