“बसना में घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला—मां और भाईबहू पर हसिया व डंडे से हमला करने का आरोप”
थाना बसना क्षेत्र, ग्राम रेमडा ग्राम रेमडा में घर के विवाद को लेकर एक महिला के साथ उसकी भाईबहू व मां द्वारा मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता रोज़ी-मज़दूरी कर अपने पति राजन द्विवेदी के साथ ग्राम रेमडा में रहती है।
पीड़िता के अनुसार दिनांक 23 नवंबर 2025 को शाम लगभग 7 बजे वह घर में अकेले खाना खा रही थी तभी उसकी भाईबहू चम्पा घर में घुसकर “यह घर मेरा है, यहां से निकल जाओ” कहकर गंदी-गंदी गालियां देने लगी। आरोप है कि चम्पा ने हंसिया से सिर पर हमला किया, जिससे महिला के सिर के ऊपर चोट आई। इसी दौरान पीड़िता की मां धनबाई ने भी “यहां मत रह, निकल जा” कहते हुए डंडे से हमला कर बाएं हाथ की कलाई पर चोट पहुंचाई।
हमले के बाद पीड़िता के पति राजन द्विवेदी घर लौटे तो घायल अवस्था में पत्नी को देखकर सिर और हाथ की चोट पर हल्दी लगाकर उपचार किया। रात लगभग 12 बजे फिर से मां धनबाई और भाईबहू चम्पा ने घर से भाग जाने की धमकी दी और पीड़िता के कपड़े घर से बाहर फेंक दिए।
घटना के बाद पीड़िता ने रात में ही ग्राम कोटवार को सूचना दी और फिर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया है।



