पिथौरा/घर के आंगन में चल रहा था शराबखोरी का अड्डा, पुलिस की दबिश में आरोपी गिरफ्तार
पिथौरा। थाना पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब पिलाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बिंधनखोल में दबिश दी, जहां एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य मौके से भागने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2025 को थाना पिथौरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ के साथ जुर्म-जरायम पतासाजी हेतु गांव में पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिंधनखोल निवासी एक व्यक्ति घर के आंगन में शराब पिलाने की व्यवस्था कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने गवाहों सुरेश नंद और सेतकुमार नंद को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि शराब पीने वाले अन्य लोग भाग गए।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम निवास नंद पिता बाबूलाल नंद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बिंधनखोल थाना पिथौरा जिला महासमुंद बताया। पुलिस ने आरोपी को धारा 94 बीएनएसएस के तहत वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की नोटिस दी, लेकिन आरोपी किसी भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
मौके से पुलिस ने गवाहों के समक्ष निम्न सामग्री जप्त की—
02 नग खाली देशी प्लेन शराब पौवा
50-50 एमएल शराब भरी दो खाली शीशियां (जुमला 100 एमएल)
02 नग प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास
02 नग पानी पाउच
कुल जप्त मूल्य: ₹50
आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसे पुलिस ने 12:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। बाद में विधि अनुसार उसे जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।


