बसना/सड़क पर लापरवाही या मौत से खेल? — सुपरवाइज़र की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर, कंधे की हड्डी टूटी, आरोपी फरार!
बसना/भंवरपुर, 28 नवंबर 2025।ग्राम झारबंद मेन रोड पर बुधवार शाम हुई लापरवाही भरी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर के मामले में अब पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना 19 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इलाज में व्यस्त रहने की वजह से पीड़ित ने अब रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुलाल सिंह टंडन, उम्र 56 वर्ष, निवासी उदेला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरपुर में सुपरवाइज़र के पद पर पदस्थ हैं। घटना के दिन वे ड्यूटी से लौट रहे थे। जैसे ही वे आरोग्य मेडिकल के पास दवाई खरीदने के लिए अपनी बाइक (सीजी 06 एचसी 3258) रोकने लगे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एचएफ डीलक्स बाइक (क्रमांक CG 06 HD 9636) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि पीड़ित बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई। घटना के तुरंत बाद घायल को पीछे से आ रहे खगेश्वर टंडन ने घर पहुंचाया, जहाँ से परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एक्स-रे में हड्डी टूटने की पुष्टि के बाद पीड़ित का उपचार पहले भंवरपुर में, फिर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किया गया।
पीड़ित ने इलाज पूरा होने के बाद घटना की लिखित शिकायत चौकी भंवरपुर में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125(ए) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी मौजूद, आरोपी की पहचान जारी — पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी पीड़ित के अनुसार, घटना को आसपास के लोग एवं उनके पीछे आ रहे खगेश्वर टंडन ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है। पुलिस अब आरोपी बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नालशी नंबरयुक्त फाइल थाना बसना भेजकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।



