महासमुंद/लाफिनखुर्द गांव में आधी रात हंगामा — घर में घुसकर टंगिया से हमला, परिवार दहशत में!
महासमुंद/लाफिनखुर्द गांव के वार्ड नंबर 14 सुभाषचंद चौक में शुक्रवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक के घर में घुसकर कथित तौर पर टंगिया से हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित के परिवार के अनुसार पहले दिन में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था और रात में उसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
पीड़ित युवक, जो कक्षा 8वीं तक शिक्षित व किसान है, ने बताया कि दिनांक 28/11/2025 को दोपहर करीब 12 बजे वह अपने ट्रैक्टर में धान लेकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के प्रवेश द्वार पर ट्रैक्टर को साइड करने को लेकर संतोष विश्वकर्मा के साथ कहासुनी हुई। उस समय मामला धक्का-मुक्की तक पहुंचा, लेकिन बात वहीं खत्म नहीं हुई।
रात करीब 10 बजे उसी व्यक्ति के साथ तीन अज्ञात लोग घर पहुंच गए और दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाने लगे। जैसे ही पीड़ित ने दरवाजा खोला, आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कथित रूप से टंगिया से हमला कर दिया। पीड़ित के सिर में गहरी चोट आई, वहीं हाथ-पैर और पीठ में भी गंभीर चोट के निशान हैं।
हमले में बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई घनेश्वर साहू के साथ भी मारपीट की गई। घटना को धीराज साहू, दशोदाबाई साहू और मिलाप सिंह ठाकुर ने देखा और सुना होने की बात सामने आई है।
घटना की सूचना तत्काल 112 डायल पुलिस को दी गई और घायल परिवार को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच करवाई गई। पीड़ित ने अब रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य बिंदु: रास्ता देने को लेकर विवाद,रात में घर में घुसकर हमला ,टंगिया से सिर पर वार
परिवार में दहशत, एक और घायल पुलिस को सूचना और मेडिकल जांच पूरी अब पुलिस जांच करेगी कि यह हमला सिर्फ विवाद का परिणाम था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश छिपी है।**



