महासमुंद/बेमचा कॉलोनी में सनसनीखेज चोरी – सोना, चांदी और नकदी गायब, घर का ताला टूटा मिला!
बेमचा/महासमुंद। इंद्रा कॉलोनी बेमचा में रहने वाली एक महिला के घर में शुक्रवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। पीड़िता अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम बिरकोनी गई थी, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूना घर देखकर लाखों के गहने और नकदी पार कर दी।
जानकारी के अनुसार, घर में कुल तीन परिवार रहते हैं। 26 नवंबर को महिला अपनी बेटी के साथ विवाह समारोह में गई थी, जबकि बेटा प्रियांशु चंद्राकर घर में था। 28 नवंबर की शाम करीब 6 बजे बेटा भी शादी कार्यक्रम में शामिल होने बिरकोनी चला गया और घर की चाबी मां को सौंप दी।
29 नवंबर की सुबह करीब 7:40 बजे बेटे ने फोन कर बताया कि घर का ताला खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना पर महिला तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला सही-सलामत था लेकिन बैठक का ताला गायब था।
बेडरूम में रखी गोदरेज आलमारी को चोरों ने खोल लिया था, कपड़े फर्श पर बिखरे थे और अंदर रखा बैग गायब था। बैग में रखे सोने-चांदी के जेवरात, छोटे पर्स और नगदी करीब ₹1,20,000 रुपए चोरी हो चुके थे।
चोरी गए कीमती सामान में— दो नग सोने का गुल्लू (लगभग 2 तोला)
सोने का मंगलसूत्र 1.5 तोला
दो जोड़ी सोने के झुमके (लगभग 1.5 तोला)
पांच सोने की अंगूठी (करीब 1.5 तोला)
सोने का चैन (लगभग 1 तोला)
चांदी का करधन (10 तोला)
दो चांदी की पायल (28 तोला)
छह जोड़ी पायल (18 तोला)
अन्य चांदी के जेवर, बिछिया आदि
नगदी ₹1,20,000
कुल चोरी का आकलन लगभग ₹4,90,000 बताया जा रहा है।
ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि घर के ताले टूटे नहीं मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने डुप्लीिकेट चाबी या किसी खास तरीके से लॉक खोलकर चोरी को अंजाम दिया। पीड़िता ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



