कोमाखान/पुल के पास चल रहा था ‘गुप्त शराब ठिकाना’? — पुलिस की दबिश, आरोपी गिरफ्तार
कोमाखान, थाना कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम कुलिया के पहले पुल के पास अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने की व्यवस्था चला रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग भाग खड़े हुए, लेकिन शराब उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति रंगे हाथों पकड़ा गया।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक व हमराह आरक्षक 312 मौजूद थे। गवाहों जितेंद्र धीवर और कन्हैया धीवर की मौजूदगी में विधिवत छापेमारी की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामूलाल भुंजिया पिता चैतू भुंजिया (उम्र 32 वर्ष), साकिन पाली भुंजियापारा थाना खल्लारी, जिला महासमुंद बताया। पुलिस ने मौके से 03 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास (शराब की गंध सहित) 02 नग 180 एम.एल. की देशी प्लेन शराब की खाली शीशी जप्त की है।
आरोपी के पास शराब परोसने का कोई वैधानिक लाइसेंस नहीं था। नोटिस में शराब बिक्री व पिलाने की कानूनी प्रक्रिया समझाए जाने पर आरोपी ने अंगूठा निशान लगाकर स्वीकार किया।
कारवाई के बाद आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर उसे शाम 18:55 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने और मौके पर जमानतदार उपलब्ध होने पर उसे मुचलका पर रिहा किया गया। आगे की विवेचना जारी है।



