महासमुंद/बेलसोंडा रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर
महासमुंद। स्टेशन रोड रायपुर निवासी एवं भगवती इंडस्ट्रीज बेलसोंडा में सीईओ के पद पर कार्यरत व्यक्ति की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने बेलसोंडा रेलवे फाटक के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा लगभग 4:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 06 HD 7711 से रायपुर निवासी अपने कार्यस्थल बेलसोंडा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक WB 29 C 4549 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सौभाग्य से हादसे में कार सवार को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। घटना को अनुज कुमार और राज अग्रवाल ने प्रत्यक्ष रूप से देखा।सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और संबंधित धाराओं 184-LKS एवं 281-BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस रेलवे फाटक क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिस पर प्रशासन को नियंत्रण की जरूरत है।



