महासमुंद/कांग्रेस चौक पर हादसा या षड्यंत्र? आरोपी ने मदद का वादा किया… फिर मुकर गया!
महासमुंद। कांग्रेस चौक में हुए सड़क हादसे का मामला अब रहस्यमय मोड़ ले चुका है। वार्ड क्रमांक 16 पुराना रावणभाठा निवासी व जय भारत ड्राय क्लीनर्स के संचालक ने आरोपी चालक पर इलाज का खर्चा देने से मुकरने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 17 अक्टूबर 2025 शाम 6 से 8 बजे के बीच की है, जब पीड़ित दुकान की ओर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान नगरपालिका की ओर से तेजी और लापरवाही से आ रही कार क्रमांक CG 04 MQ 4404 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। कार को डोमेन्द्र चंद्राकर, निवासी ग्राम मुडमार चला रहा था।
हादसे में पीड़ित के बाएं पैर के पंजे और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद उसके पुत्र गौतम बुंदेल व भुवन झुलपे ने घटना को देखा। घायल को तत्काल विवेक मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक एंड ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के बाद अब जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
सबसे अहम बात यह रही कि हादसे के बाद आरोपी चालक ने वहीं मौके पर उतरकर गलती स्वीकार की और इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही—लेकिन बाद में वह अपने वादे से पलट गया।
इलाज का खर्चा देने से इंकार करने पर पीड़ित ने आज 4 दिसंबर 2025 को थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



