महासमुंद : धान उपार्जन केंद्र पथरला में अव्यवस्था मिलने पर नए प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति
महासमुंद,खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में पारदर्शिता एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा धान उपार्जन केन्द्र पथरला का निरीक्षण किया गया, जिसमें केंद्र संचालन में अव्यवस्था एवं अनियमितताएँ पाई गईं।
निरीक्षण में मिली कमियों के आधार पर छानबीन कमेटी जिला महासमुन्द की बैठक दिनांक ’04 दिसंबर को एजेण्डा क्रमांक 01 के तहत प्राधिकृत अधिकारी में बदलाव की अनुशंसा की गई। इसके फलस्वरूप उपायुक्त सहकारिता श्री द्वारिका नाथ द्वारा पूर्व में प्राधिकृत किए गए अशासकीय व्यक्ति श्री दिनदयाल भोई के स्थान पर आगामी आदेश या बोर्ड का निर्वाचन होने तक संस्था के समस्त कार्यों के सुचारू रूप से संचालन के लिए श्री उसत प्रधान, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. रायपुर शाखा पिरदा को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 49(8) के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। नव-नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे संस्था के सभी कार्यों का संचालन नियमों के अनुरूप, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ सुनिश्चित करें।



