सरायपाली/ बसों में अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा उपायों की विशेष जांच

सरायपाली/यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है ।पिछले कुछ समय से विभिन्न स्थानों में विशेषकर पर्यटक परमिट में चलने वाले यात्री बसों में सड़क दुर्घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है जिसमे जान माल की अत्यधिक हानि हुआ है।ऐसी बसों में दुर्घटनाओं को कम करने और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए खम्हारपाली परिवहन चेकपोस्ट में बसों में लगे सुरक्षा उपायों विशेषकर अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी, आपातकालीन दरवाजों की जांच की जा रही है ।
बसों में रखे गए अग्निशमन यंत्रों की वैधता की जांच की गई। आपातकालीन दरवाजों को खोलने बंद करने के बारे में चालक परिचालको को बताया जा रहा है और उनसे ही खोलना बंद करना कराया जाकर जानकारी दी जा रही है, बसों में प्राथमिक उपचार पेटी और उसमे रखे चिकित्सा सामग्री की जांच की जा रही है ।
यात्रियों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनो को यातायात नियमों का पालन करने ,सुरक्षित गति से वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।चालको से अपील की जा रही है कि ख़ुद भी वाहन निर्धारित गति से चलाए और अपने साथियों को भी प्रेरित करें ।निर्धारित मानदंडों को पूरा न करने सुरक्षा उपायों में ख़ामी पाए जाने पर लगभग 30 बसों में कार्यवाही की गई ।
ये कार्यवाही पूरे माह भर लगातार जारी रहेगी। सभी वाहन चालकों बस संचालकों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है कि अपने बसों में सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण आपातकालीन दरवाजे दुरुस्त करवा ले। प्रभारी चेकपोस्ट खम्हारपाली



