महासमुंद/बिरकोनी के पास सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत, अज्ञात वाहन चालक पर अपराध दर्ज
महासमुंद |थाना सिटी कोतवाली महासमुंद क्षेत्र अंतर्गत मर्ग क्रमांक 13/2026 धारा 194 बीएनएसएस के प्रकरण में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोर की मौत का मामला सामने आया है। मर्ग जांच उपरांत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किशोर 17 वर्ष, निवासी सेमरिया थाना आरंग जिला रायपुर (छ.ग.) दिनांक 22 जनवरी 2026 की शाम अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से बिरकोनी कारखाना की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिरकोनी के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी।
हादसे में मृतक किशोर एवं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण हेमंत सिन्हा की मृत्यु हो गई। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. एस.के. पटेल द्वारा परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित किया गया।
अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर अमिन साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 31 वर्ष, वार्ड बॉय जिला अस्पताल महासमुंद द्वारा सूचना दी गई। सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में मर्ग इंटीमेशन कायम कर शव पंचनामा एवं जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई। मर्ग की कायमी की सूचना एसडीएम महासमुंद को भी भेजी गई है।
मर्ग जांच में अज्ञात वाहन चालक का कृत्य अपराध पाए जाने पर उसके विरुद्ध धारा 106(1), 125(ए) एवं 281 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन एवं उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।



