सरायपाली पुलिस की कार्रवाई: 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
थाना सरायपाली पुलिस द्वारा जुर्म जरायम पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 22-23 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस ने अवैध महुआ शराब परिवहन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरायपाली में पदस्थ सउनि रनसाय मिरी दिनांक 22 जनवरी 2026 को रात्रि लगभग 22:30 बजे जुर्म जरायम पता-साजी एवं पेट्रोलिंग हेतु भंवरपुर रोड की ओर हमराह प्रधान आरक्षक 17 तथा आरक्षक क्रमांक 247, 438 के साथ स्वयं के वाहन क्रमांक CG-06-HD-4560 से रवाना हुए थे।
पेट्रोलिंग के दौरान भंवरपुर रोड, बालसी मोड़ के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन लेकर पैदल जाते हुए मिला। संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। जांच में जरीकेन के अंदर 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब पाई गई, जिसकी कीमत लगभग 2000 रुपये आंकी गई।
मौके पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर उनके निर्देश पर विधिवत कार्रवाई की गई। राहगीर गवाहों की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली गई एवं शराब को पंचनामा तैयार कर जप्त किया गया। दो बोतलों में सैंपल लेकर शेष शराब को सीलबंद किया गया।
आरोपी ने अपना नाम डण्डधर खुंटे पिता छबिलाल खुंटे, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बालसी, थाना सरायपाली, जिला महासमुंद (छ.ग.) बताया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 23 जनवरी 2026 को रात्रि 01:20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई।
बाद में आरोपी एवं जप्त सामग्री को थाना लाकर अपराध क्रमांक 0/2026 पर नंबरी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।सरायपाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।



