महासमुंद में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
महासमुन्द/ स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पुलिस विभाग द्वारा ’कहो नशे को अलविदा’ पर दी गई विशेष प्रस्तुति विभागों की जीवंत झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया 77वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। सांसद श्रीमती चौधरी ने हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। इसके पश्चात सांसद श्रीमती चौधरी ने परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मंच पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार मौजूद थे।
इसके पश्चात् प्लाटून 20वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना महिला प्लाटून, सीनियर डिवीजन एन.सी.सी., एन.एस.एस महाविद्यालय, जूनियर डिवीजन एन.सी.सी., गाईड, स्काउट, एन.एस.एस विद्यालय एवं रेडक्रॉस के टुकड़ियों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल देशभक्ति के वातावरण से ओत-प्रोत हो गया।
समारोह के दौरान सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने जिले के शहीदों के परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके त्याग, बलिदान और राष्ट्रसेवा को नमन किया। तत्पश्चात विभिन्न 16 स्कूलों के 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा समन्वय एवं ऊर्जा से भरपूर पी.टी. का प्रदर्शन किया गया तथा इसके पश्चात 6 विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं पुलिस विभाग द्वारा “कहो नशे को अलविदा” विषय पर विशेष प्रस्तुति देकर नशामुक्ति का सशक्त संदेश दिया गया।
इसके अलावा वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, मछली पालन, आदिवासी विभाग, पशुपालन, पीएचई, क्रेडा/ विद्युत, कृषि विभाग और खाद्य विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग सहित जिला प्रशासन के 21 विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 109 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
समारोह में स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा दीवान, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर, श्री संदीप घोष, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं वन मंडलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार एवं अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रेखराज शर्मा एवं श्री सुरेन्द्र माणिकपुरी ने किया।
*सांसद श्रीमती रूपकुचारी चौधरी ने गणतंत्र दिवस समारोह में विजेताओं को किया पुरस्कृत*
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों की झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल स्कूली विद्यार्थियों, परेड में शामिल होने वाले वरिष्ठ सशस्त्र समूह, परेड वरिष्ठ समूह, परेड कनिष्ठ समूह एवं प्लाटून कमांडरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परेड कमांडर श्रीमती दीप्ति कश्यप एवं सहायक उपनिरीक्षक साइमा अम्बिलकर को मोमेण्टो, कप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सेजेस अंग्रेजी माध्यम महासमुंद, द्वितीय स्थान महर्षि विद्या मंदिर मचेवा और तृतीय स्थान वेडनर मेमोरियल महासमुंद ने प्राप्त किया। इसी प्रकार विभागीय झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग (समग्र शिक्षा/साक्षरता), द्वितीय स्थान वन विभाग एवं तृतीय स्थान पशु चिकित्सा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र विभाग को मिला।
परेड वरिष्ठ सशस्त्र समूह में प्रथम स्थान 20वीं वाहिनी सशस्त्र बल, द्वितीय स्थान नगर सेना महिला प्लाटून एवं तृतीय स्थान जिला पुलिस बल प्लाटून ने प्राप्त किया। परेड वरिष्ठ समूह में प्रथम स्थान सीनियर डिवीजन एन.सी.सी., द्वितीय स्थान जूनियर डिवीजन एन.सी.सी.एवं तृतीय स्थान एन.एस.एस. महाविद्यालय को मिला। इसी प्रकार परेड कनिष्ठ समूह में प्रथम स्थान स्काउट, द्वितीय स्थान गाईड एवं तृतीय स्थान रेड क्रॉस ने हासिल किया। साथ ही पीटी प्रदर्शन को सराहते हुए विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।



