खेत बना था अवैध शराब का अड्डा, पिथौरा पुलिस की दबिश में खुलासा
पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजासेवैयाखुर्द में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिथौरा में गस्ती प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ प्र.आर. 200 मनीष दुबे आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को हमराह स्टाफ के साथ जुर्म जरायम एवं पेट्रोलिंग पर रवाना थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम राजासेवैयाखुर्द निवासी घनश्याम साण्डे अपने टिकराखार खेत में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु छुपाकर रखा है।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने गवाहों की उपस्थिति में मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी घनश्याम साण्डे पिता बिंदुमणी साण्डे उम्र 59 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के खेत से एक नीले रंग की प्लास्टिक ड्रम (क्षमता 50 लीटर) में भरी करीब 20 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये बताई गई है।
आरोपी द्वारा शराब रखने एवं बिक्री से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने शराब को मौके पर सीलबंद कर जब्त किया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्रवाई की मौके पर ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है तथा प्रकरण की सूचना सक्षम न्यायालय को भेजी गई है।



