सरायपाली -/ आरोप है कि सरपंच के राजनीतिक पहुंच के कारण नही हो रहा कार्यवाही , एसडीएम, कलेक्टर,डीजीपी से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत ।
महासमुंद
मामला महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमीसरार का है आरोप है सरपंच शिवप्रसाद बारिक को एक राजनीतिक पार्टी के स्पोर्ट के कारण उनके ख़िलाप कई सिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रहा है

गांव के सरपँच से पीड़ित परिवार वासुदेव दास ने बताया कि पांच पीढयों से अपने निवास स्थान पर परिवार सहित निवासरत है । घर को जबरन अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। घर बनाने नही दे रहा है सरपंच के तीन बेटे है जिसमें मुकेश बारिक शिक्षाकर्मी है, चारों बाप बेटे उस परिवार पर हावी हो जाते हैं घर से भगाने की कोशिश कर रहे हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते है। कोई अधिकरी जांच पड़ताल के लिए जाते है तो सरपंच अपनी छवि बेदाग करने के लिए आरोप गांववालो के ऊपर लगा देता है। पीड़ित परिवार थाना, एसडीएम, कलेक्टर,डीजीपी से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत कर चुका है। लेकिन उसपर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है।

बताया गया कि ऊपर से जांच के लिए आवेदन आता है तो बलौदा चौकी वाले सरपंच का नाम तक गायब कर पावती प्रदान करते हैं। सरपंच के राजनीतिक पहुंच के कारण तहसील ऑफिस सरायपाली मे भी कोई नही सुनता। कल के दिन अगर पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की क्षति होती हैं तो इसका जिम्मेदार सरपंच और उसके बेटे होंगे इस तरह परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है।
यही सरपंच वर्तमान कार्यकाल में पंचायत का बिना कार्य किए लाखों रुपए गबन कर दिया है। जिसकी शिकायत भी पंचों के द्वारा किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुवा बता दें ग्राम पंचायत कुसमी सरार में कई सारे मामलों में सिकायत हुवा है लेकिन क्या जांच कार्यवाही हो रहा है शिकायत कर्ताओं को कुछ बताया नही जा रहा है ।