Friday, August 1, 2025
छत्तीसगढ़महासमुंद-/ नाबालिक बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध में आरोपियों को...

महासमुंद-/ नाबालिक बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध में आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम के तहत जिले में लगातार फरार चल रहे कई आरोपियों की गिरफ्तारी

महासमुंद-/ नाबालिक बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध में आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम के तहत जिले में लगातार फरार चल रहे कई आरोपियों की गिरफ्तारी

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

महासमुंद

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ने हेतु ऑपरेशन मुस्कान मुहिम चलाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है महासमुंद जिले के लगातार सभी थाना और चौकी में इस मुहिम के अंतर्गत नाबालिक लड़कियों के अपहरण और छेड़छाड़ में शामिल थे पिछले दिनों ऐसे कई अपराधियो को महासमुंद जिले के अलग अलग थानों में ऐसे अपराधियो का लगागतार धरपकड़ जारी है ।

इसी क्रम में 376 ipc के फरार 02 आरोपी 01 घंटे के अंदर गिरफ़्तार सरायपाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 27/06/23 को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरी नाबालिक बेटी के साथ महल पारा निवासी अलित चौहान उर्फ गुडडू एवम मुकेश मानिकपुरी जबरन मेरे घर अंदर प्रवेश कर बच्ची के पहने कपडे उतारकर दोनो आरोपी स्वयं अपने कपड़े उतारकर बच्ची को गलत नियत से स्पर्श कर अश्लील हरकत किए है की रिपोर्ट पर आरोपीयो अलित चौहान एवम मुकेश मानिकपुरी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 161/23 धारा 451,376 (घ)(ख)भा.द.वि.04 पाक्सो एक्ट 2012 कायम कर आरोपीयो की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 27/06/23 को ही त्वरित कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा अपने थाना स्टाफ एवम मुखबिरो द्धारा आरोपियों की खोजबीन हेतू लगाया गया था जरिए मुखबिर सुचना मिला की आरोपी लोग सरायपाली एवम पिथोरा में कही छुपे हुऐ है की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपीयो के छुपे हुऐ ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा सरायपाली के महलपारा स्थित मकान एवम पिथौरा में दबिश देकर चारो तरफ़ घेराबंदी कर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपीयो को धर दबोचा गया आरोपी (1) अलित चौहान उर्फ गुड्डू पिता रामचरण चौहान उम्र 32 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुन्द (2) मुकेश मानिकपुरी पिता चमारदास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया आरोपीयो को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता आरक्षक योगेंद्र दुबे,मानवेन्द्र ढीढ़ी, योगेंद्र बंजारे , कमल जांगड़े चंद्रकला वर्मा व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

 

दिनांक 27.06.2023 धारा 354 ipc का फरार आरोपी गिरफ़्तार सरायपाली पुलिस की कार्यवाही

प्रार्थीया द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर आवेदन पर से थाना सरायपाली में दिनांक 19/12/22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/12/22 को करीब 12:00 बजे सेंट्रल बैंक सरायपाली अपने भैया के साथ गई थी तो सरायपाली निवासी निखिल सेन मेरे से बात कर कह रहा था मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर बेइज्जत करने की नियत से मेरे हाथ पकड़ कर खींच कर छेड़खानी किया मेरे भैया द्वारा बचाव किया तो उसके साथ भी गाली गलौज किया है की रिपोर्ट पर से थाना सरायपाली में आरोपी निखिल सेन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 515/22 धारा 294,354, भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दीगर प्रांत चला गया था जो आज दिनांक 27 /06/23 को आरोपी निखिल उर्फ नवरत्न सेन थाना उपस्थित आया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम निखिल सेन उर्फ नवरत्न सेन पिता बजरंग सेन उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 मेन रोड सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहना पाया गया है जिससे थाना सरायपाली में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक (1) 307/20 धारा 323,506,54 भादवि 08 पोक्सो एक्ट (2) अपराध क्रमांक 15/22 धारा 452,354,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया है जिस पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई बलराम साहु आरक्षक विक्रम लहरे,कमल जांगड़े योगेंद्र बंजारे मानवेंद्र ढीढी व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

 

दिनांक 27.06.2023 धारा 363, 366, 376 ipc (2)(ढ),06 पॉक्सो एक्ट का फरार आरोपी गिरफ़्तार सरायपाली पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 19/06/23 को प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक पुत्री को संदेही सोनू यादव द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर संदेही आरोपी सोनू आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 157/23 धारा 363,भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान दिनांक 26/06/23 को थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर सुचना मिला की अपहृता को संदेही आरोपी सोनू यादव सोहेला बरगड उड़ीसा में कही छुपा कर रखा है की मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर आरोपी के द्धारा छुपाए गए ठिकाने पर दबिश दिया गया जहा अपहृता को दस्तयाब कर व आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी सोनू यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 19 वर्ष जाति राऊत साकिन वार्ड नंबर 09

झिलमिला थाना सरायपाली जिला महासमुन्द को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया अपहृता का कथन लेने पर बताई की की आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगा कर ले जाकर बिना शादी किए शादी का प्रलोभन देकर पूरी भुवनेश्वर, सोहेला, में कई बार शारिरिक संबंध बनाना बताए जाने पर आरोपी के खिलाफ़ धारा 366, 376,ipc(2)(ढ),06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक विक्रम लहरे ठाकुरेश्वर भुवार्य, चंद्रकला व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त

बलौदाबाजार / समाधान सेल की बड़ी कार्रवाई: भाटापारा में 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल जब्त भाटापारा छत्तीसगढ़ पुलिस की समाधान सेल को...

हेल्थ प्लस