Saturday, August 2, 2025
महासमुंदविधानसभा चुनाव बसना में जनताओं के बीच चर्चा में कांग्रेस से बस...

विधानसभा चुनाव बसना में जनताओं के बीच चर्चा में कांग्रेस से बस एक ही नाम भाजपा में लगभग 6 लेकिन जनताओं का समर्थन किसको ?

विधानसभा चुनाव बसना में जनताओं के बीच चर्चा में कांग्रेस से बस एक ही नाम भाजपा में लगभग 6 लेकिन जनताओं का समर्थन किसको ?

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

महासमुंद से हेमन्त वैष्णव 9131614309

छत्तीसगढ़ में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है जनप्रतिनिधियों का जनसम्पर्क बढ़ते जा रहा है हमारी टीम पिछले दिनों कई गांव का दौरा किया जिसमें , बम्हनी , केसरीपुर , पिरदा , बंसूला , गोहेददार , बिछिया , पो, गढफुलझर , चिमरकेल , साराईपतेरा , जैसे कई गांव का दौरा हमारी टीम कर रहा और ग्रामीणों के बीच आम जनता से जानने की कोसिस कर रहा है छत्तीसगढ़ में कांग्रेश के कार्यकाल में बसना विधानसभा में कितना विकास कार्य हुवा क्या कहते है आम जनता की राय एवं भाजपा एवं कांग्रेस समर्थक ग्रामीणों और पार्टी के नेताओ का क्या कहना है बसना विधानसभा सभा मे किन किन नेताओ का चल रहा है बोलबाला और जनसम्पर्क ।

पहले हम बात करेंगे वर्तमान विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जी का जिनको किसीसे परिचय का मोहताज नही है इनका नाम ही काफी ग्रामीणों के मध्य हमने कई आम आदमी ग्रामीणों से वर्तमान विधायक के बारे में चर्चा किए जिनमे कई ग्रामीणों ने कहा की कांग्रेस से राजा जी को ही टिकट मिलेगा और किसीका नाम नही जानते ग्रामीणों का कहना है विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह का भले ही जनसम्पर्क और गांव में आना जाना कम रहता है लेकिन उसके बावजूद भी विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह को सम्मान के साथ राजा साहब ही कहा जाता है उनके ना चाहने वाले भी और अन्य पार्टियों के नेता भी उनको राजा साहब के नाम से जानते पुकारते है अभी तक जिन गांव का दौरा किया उसमें यही बात निकल कर सामने आई कि विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह जी से नाराजगी तो है

लेकिन बस उनके गांव हाल चाल जानने आते नही है लेकिन यह नाराजगी का बड़ा कारण नही है चुकी ग्रामीणों का मानना है कि विधायक जी सीधे साधे है उन्हें देखावे से कोई मतलब नही है लेकिन उन ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सायद विधायक जी हमारे गांव आते और हमारे जो समस्याए है उन्हें अवगत कराते उन समस्याओ को राजा साहब दूर करते लेकिन बसना विधायक जी का ऐसा दौरा कम ही रहता इससे आम जनता थोड़ा नाराज है लेकिन विधायक का समर्थक कहे या फिर कांग्रेस का लेकिन राजा साहब के अलावा और कोई विधानसभा चुनाव के लिए नाम ग्रामीणों के पास नही है हमने ग्रामीण क्षेत्रो के बहुत सारे स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बात किया लेकिन देवेन्द्र बहादुर के अलावा और कोई दूसरा नाम सामने ही नही आया है अब पिथौरा क्षेत्र में क्या चल रहा है अभी और दौरा के दौरान ही पता चल पाएगा कि राजा साहब के टक्कर में और कौन नेता जी है ।

अब बात करते है भाजपा का की आखिर कौन कौन नेता जी जनसम्पर्क और चर्चाओं में बने हुए किनका ज्यादा समर्थक आम आदमियों का भाजपा के बारे में क्या है राय और क्या कहते है भजपा के कार्यकर्ता कौन दिला सकते है जीत ।

सूत्र बताते है की भाजपा में लगभग 6 संभावित नेताओ का नाम है जिनमे डॉ संपत अग्रवाल , डॉ एनके अग्रवाल , पुरन्दर मिश्रा , रूप कुमारी चौधरी , सोमनाथ पांडे , और जगदीश प्रधान का नाम बताया जाता है और भाजपा से बसना विधानसभा के बाहर के नेता भी अपना क्षेत्र से बाहर दिवालो पर नारा लिखवाना सुरु कर भी कर दिए लेकिन ग्रामीण और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने साफ कह दिया है कि बाहरी और पैराशूट प्रत्यासी नही चलेगा स्थानीय कार्यकर्ताओ को टिकट मिलना चाहिए पिछले समय जैसे होगा तो फिर से वही हाल होगा ।

बता दें कि भाजपा से जनसम्पर्क में डॉ संपत अग्रवाल , डॉ एनके अग्रवाल ,पुनरुन्दर मिश्रा और सोमनाथ पांडे लगातार जनसम्पर्क कर रहे है इन भाजपा कार्यकर्ता कहे जा प्रत्यासियो के संभावित नाम सबसे ज्यादा चर्चा में अभी डॉ संपत अग्रवाल का चल है हमारी टीम ने ग्रामीणों के मध्य यह जानने की कोसिस की भाजपा से कौन कौन नेता जी जनसम्पर्क कर रहे ग्रामीणों को कौन नेता जी पसंद है किसको टिकट मिलने पर जीत दिला सकते है ।

सबसे ज्यादा चर्चा के 1 नाम डॉ सम्पत अग्रवाल का है आप लोगों को एक बात याद दिलाऊँ जब भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बसना हाई स्कूल मैदान में आये थे तब डॉ सम्पत अग्रवाल के बारे में क्या कहा था एक वोट भी नही मिलेगा निर्दलीय के चक्कर मे मत रहना लेकिन जानत ने पैराशूट प्रत्यासी के वजह से बीजेपी तीसरे नम्बर पर रही वही संपत अग्रवाल को 50 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त हुए हालांकि इस चुनाव में वे निर्दलीय थे लेकिन यह एक बहुत बड़ा जवाब था चुकी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक वोट भी नही मिलेगा लेकिन आज भाजपा के कई समर्थक और आम आदमियों का कहना है कि सम्पत अग्रवाल को भाजपा से टिकट मिलने पर जीत तय है लेकिन नही मिलने पर भी वे जीतेंगे ।

ड़ॉ सम्पत अग्रवाल आज बसना विधानसभा में जाने माने समाज सेवी के रूप में जाने लगा है डॉ संपत अग्रवाल ग्रामीण हो या सहर गरीब और असहाय मरीजो को बालाजी हॉस्पिटल के माध्यम से निःशुक्ल इलाज के रूप में सेवा करने वालो संख्या कई हजारो में है वही नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में हरी कीर्तन में गिनीज विर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही श्रीमद्भागवत में 25 हजार कलश यात्रा खिलाडीयो को सम्मान और वही अब बसना में 400 बिस्तरों का अस्पताल खोलने के घोषणा के बाद लोगो मे और सम्पत अग्रवाल के प्रति सेवा भावनाओं से समर्थक पढ़ने लगे है लगे है हमारी टीम ने अभी कई गांव का दौरा किया जिसमें प्रतेयक गांव में संपत अग्रवाल के समर्थक नजर आते है ।

इसके बाद नाम है पुरन्दर मिश्रा जिन्होने हाल ही में एक बड़े स्तर पर जनसम्पर्क अभियान चला रहे है और ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर रहे है वही उनके पुत्र पीयूष मिश्रा भी लगातार जनसम्पर्क में बने हुए है पुरन्दर मिश्रा को भी बसना विधानसभा में बीजेपी के बड़े नेताओं के नाम से जाने जाते है ।

जनताओं की राय :-

आम लोगो का कहना है कि कांग्रेस सरकार में किसानों को ही लाभ मिल रहा है गरीबो के लिए छ्ग सरकार कुछ नही कर रहा है वही किसान वर्ग बहुत ही खुश है चुकी उन्हें समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री हो रहा है केंद्र से भी किसान सम्मान निधि योजना मिल रहा है राज्य से बोनस मिल रहा है कर्ज माफी से किसान वर्ग बहुत खुश है

वही कई लोगो को भूमिहीन मजदूरों के लिए योजना अनुसार फायदा लाभ पहुचाया जा रहा है लेकिन पेंशन बढ़ाने का वादा पूरा नही हुवा इससे काफी ग्रामीण नाराज है युवा बेरोजगारों का कहना है कि चुनावी साल है इसलिए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है 4 साल तक कहा थे पीएम आवास का राशि भी छ्ग में पिछले 3 से 4 सालों तक रुका हुआ था इस बात भी फायदा भाजपा उठा रहे है वही भाजपा के समर्थक गांव गांव में जाकर केंद्र सरकार के योजनाओँ के दम पर छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करने में जुटी है लेकिन केंद्र सरकार के भी कई सारे योजनाओँ पर आज पानी फिर चुका है

जैसे कि घर घर नल जल योजना आज कई गांव में चालू होते ही दम तोड़ चुके है इस योजना में इतना भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है पानी नही पहुँच रहा है घरों तक बसं नल पहुची है मोदी सरकार का वादा था कि मोदी सरकार का नारा था कि बहुत हो गई महंगाई का वार अबकी बार मोदी सरकार लेकिन महंगाई लगातर बढ़ते जा रहा है गरीबो का जीना मुश्किल हो चुकी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 150 रु मजदूरी है और टमाटर 120 रु किलो और अन्य सामानों की महंगाई बढ़ती जा रहा है इससे भी आम लोग मोदी सरकार से काफी नाराज है लेकिन हिन्दुत्व छवि के कारण अधिकतर गांव वाले केंद्र में भाजपा की सरकार देखना चाहते है और राज्य में कांग्रेस की और इनमें कुछ ऐसे गांव वाले भी जो भले ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बने लेकिन बसना में सम्पत अग्रवाल को विधायक देखना चाहते है ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बसना: भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन जोगीपाली ग्राम में संपन्न

  भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक मजबूती और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु आज ग्राम जोगीपाली (बसना मंडल) के बूथ क्रमांक 179 में बूथ स्तरीय...

हेल्थ प्लस