कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष का लगातार जनसम्पर्क के तहत लोगो के समस्याओं और केंद्र सरकार के योजनाओँ
सरायपाली
सरायपाली विधानसभा कुमारी भाष्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है वे ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत अस्पताल और स्कूलो का निरीक्षण भी कर रही है इसके साथ ही वे गांव गांव जाकर लोगों का समस्याएं भी सुन रही है और मोदी सरकार के समर्थन मिस्ड कॉल अभियांन चला रही है

इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पझरापाली का जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमति कुमारी भास्कर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया स्वास्थ्य केन्द्र में मानव संसाधन आर.एच.ओ. फिमेल, एवं ए. एन. एम. दोनों की कमी है , प्रसव कराने के लिए बेड ओर गद्दा नहीं है, छत से पानी सिपेज हो रहा है,जिससे जांच एवं ईलाज हेतु आए पेसेंट को बिना जांच एवं ईलाज के वापिस होना पड़ रहा है।

शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में जांच एवं ईलाज
हेतु आए पेसेंट को पझरापाली
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
से जो लाभ पेसेंट को मिलना चाहिए ओ नहीं मिल पा रहा है ।
निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित
जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी धनेश्वर भास्कर , सरपंच बृंदावन डडसेना,सी . एच. ओ. आशीष नन्द, आर. एच. ओ. दुर्गा सिंग नेताम हरिशंकर नेटी, गिरधारी ओगरे, आशाराम नाग, धर्मराज सिदार, हेम कुमार जगत, शंकर गढ़तिया, उद्धव जगत, अलेख भास्कर, गणपत भास्कर,उपस्थित रहे ।