Thursday, August 7, 2025
छत्तीसगढ़सरायपाली -/ विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष का लगातार...

सरायपाली -/ विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष का लगातार जनसम्पर्क और निरीक्षण ?

सरायपाली -/ विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष का लगातार जनसम्पर्क और निरीक्षण ?

WhatsApp Image 2025-08-01 at 10.11.16_1ce91489
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_240c1c96
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.57.31_1609a3ec

हेमन्त वैष्णव

सरायपाली विधानसभा कुमारी भाष्कर जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है वे ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत अस्पताल और स्कूलो का निरीक्षण भी कर रही है इसके साथ ही वे गांव गांव जाकर लोगों का समस्याएं भी सुन रही है और मोदी सरकार के समर्थन मिस्ड कॉल अभियांन चला रही है

इसी क्रम में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पझरापाली का जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमति कुमारी भास्कर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया स्वास्थ्य केन्द्र में मानव संसाधन आर.एच.ओ. फिमेल, एवं ए. एन. एम. दोनों की कमी है , प्रसव कराने के लिए बेड ओर गद्दा नहीं है, छत से पानी सिपेज हो रहा है,जिससे जांच एवं ईलाज हेतु आए पेसेंट को बिना जांच एवं ईलाज के वापिस होना पड़ रहा है।

शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र में जांच एवं ईलाज
हेतु आए पेसेंट को पझरापाली
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
से जो लाभ पेसेंट को मिलना चाहिए ओ नहीं मिल पा रहा है ।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत पझरापाली के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी को लेकर तालाबंदी पालकों द्वारा किया गया जिसमें समर्थन देने हेतु क्षेत्रीय जनपद पंचायत अध्यक्ष सरायपाली श्रीमति कुमारी भास्कर उपस्थित रही
पालकों में आक्रोश शासकीय प्राथमिक शाला पझरापाली में एक शिक्षक, छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या 73 है जब की शिक्षा अनुपात देखा जाए तो 30 छात्र छात्राओं के शिक्षा के लिए एक शिक्षक होना चाहिए । इस प्रकार से सरायपाली विकास खण्ड अंतर्गत कई स्कूलों में उदाहरण के लिए देखने को मिल जाएगा
तालाबंदी कार्यक्रम में उपस्थित पालकों में.. हरिशंकर नेटी, प्रभु लाल ओगरे, गिरधारी ओगरे, दिवाकर नेताम,

शिव कुमार सिदार, शंकर गढ़तिया, आसाराम , कौशिक, इंदल ओगरे, उद्धव सिंह, कुबेर नन्द, कमल सिंह,गोपाल, दौलत पारेश्वर, धर्मराज , सूरज, तुलाराम, नारायण, फूलसिंह ओगेर, गांधी राम जगत, गुलाब नेताम, फूल सिंग नेटी, धनसाय ओगरे, चैन सिंह, हेम कुमार, फगुलाल,मुकेश,जगदीश,धनबोध, उसत नन्द, सजन, परदेशी,संतोष, सोनाधर, रूपधर, दुवारू,लखपति,शोधन, विनोद, सनत राम, डमरू धर, महिलाओं .. में सरस्वती, पवित्रा, वरुणा, अतिशिला, रघुकुवर, हेमा यादव, मिथिला विश्वकर्मा, सेवा बाई
जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर, सरपंच बृंदावन डडसेना , पंच आसाराम नाग, पंच धर्मराज सिदार ओर ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत सरायपाली संकुल केंदुवा सेक्टर केंदुवा
“कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मितानीनो का कार्य समाज सेवा का सर्व श्रेष्ठ कार्य है
दिन रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है अपने स्वय की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है। मितानिनों के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देख रेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। उन्होने कहा कि मितानिन ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य जीवन रेखा है

जनपद पंचायत सरायपाली अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर द्वारा मितानिनो को श्री फल एवं गमछा देकर सम्मान किया गया
सम्मान हुए मितानिन धनबाई जायसवाल डुडूमचुवा, किरण पटेल पंडरीपानी, रजनी चौहान मोहनमुडा, सावित्री सतपथी मोहनमुड़ा , चंद्रावती सिदार मौहाड़िपा, फिरतीन चौहान मोहनमुडा , फूल बाई सिदार मौहाडीपा , रुकमणी मानिकपुरी आवंला चक्का, हीरा बाई जगत डुडूमचुवा, चार बाई सिदार आवंलाचक्का, शांति पटेल आंवलाचक्का, रुकमणी यादव कोसमपाली , तेज कुमारी चौहान कोसमपाली, गुलशन बेगम केंदुवा, अनीता राजा केंदुवा, मधुमिता सारथी डुडूमचुवा, कुंती विश्वकर्मा डुडूमचुवा, रमुला पटेल केंदुवा, शित्या यादव केंदुवा, सेवती पोटापारा, पदमा आंवलाचक्का, बनिता मसीह बिजातीपाली, चंद्रिका पोटापारा, हेमकुमारी कोसमपाली, चम्पा रायपानी
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धनेश्वर भास्कर, मंडल महामंत्री बृज मोहन चौधरी,जनपद पंचायत सदस्य मोहनचौहान,सचिव हेमंत दुबे आदि उपस्थित रहे

निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित
जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी धनेश्वर भास्कर , सरपंच बृंदावन डडसेना,सी . एच. ओ. आशीष नन्द, आर. एच. ओ. दुर्गा सिंग नेताम हरिशंकर नेटी, गिरधारी ओगरे, आशाराम नाग, धर्मराज सिदार, हेम कुमार जगत, शंकर गढ़तिया, उद्धव जगत, अलेख भास्कर, गणपत भास्कर,उपस्थित रहे ।

spot_img
spot_img
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_bcc6eb55
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_9614af11
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.00_94b98c37
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
RECENT POSTS

बसना /महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए संसाधन केंद्र निर्माण की मांग, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिया समाधान का आश्वासन

बसना /महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए संसाधन केंद्र निर्माण की मांग, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिया समाधान का आश्वासन बसना/आंगनबाड़ी योजनाओं को...

हेल्थ प्लस

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम में 8 अगस्त को यूटोलॉजी कैंप, किडनी और पथरी के मरीजों को मिलेगा समुचित इलाज

  बसना, जिला महासमुंद | 6 अगस्त 2025: बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में आगामी शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे से विशेष यूटोलॉजी...