बसना के इस होटल को एसडीएम ने सील कर दिया गया है जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है
बसना
बसना नगर में कल हुई अवैध शराब पर कार्यवाही के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है बसना बस स्टैण्ड के रंजन होटल से आरोपी मनोरंजन सामल प्रफुलत सामल जाती कोलता थाना बसना से बसना बस स्टैंड के रंजन होटल से 5 नग बियर , 3 नग रॉयल स्टेज एसिनीड़ विस्की पाव 25 नग जम्मू विस्की का पाव , 34 , 2 के धारा के तहत कार्यवाही किया गया है

कल बताया गया की बस स्टैंड रंजन होटल दुकान में हुई इस कार्यवाही के बाद और भी इसमें संलिप्त लोग अपनी दूकान बंद कर भाग चुके थे अवैध शराब पर हुई यह कार्यवाही नगर में अब चर्चा का विषय बन चूका है

भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त होने पर आरोपी मनोरंजन सामल के विरुद्ध धारा 34(2) की कार्यवाही की गई है. साथ ही रंजन होटल को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से ही अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.