सरायपाली -/ प्रधान पाठक अपने जगह पढ़ाने के लिए रखा है स्कूल में 6500 में एक आदमी ऐसे प्रधान पाठक की क्या है जरूरत । एसडीएम ने की नोटिस जारी अब आगे देखना है क्या होगा कड़ी कार्यवाही या खानापूर्ति ?
महासमुन्द / सरायपाली 11 अगस्त 2023// हेमन्त वैष्णव
सरायपाली एसडीएम हेमंत नंदनवार लगातार कार्यवाही के मूड में नजर आ रहा है वे लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है और अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहे हैं जिनसे आम जनता एसडीएम हेमंत नंदनवार से काफी खुश है अभी हाल ही के दिनों में उन्होंने सरायपाली के एक जाने-माने हॉस्पिटल कुमकुम हॉस्पिटल को सील किया था उसके बाद डबल केज बिल ट्रैक्टर चलाने पर भी कार्यवाही किया था और हाल ही के दिनों में बसना बस स्टैंड में रंजन होटल में अवैध शराब उपलब्ध होने पर होटल को सील किया गया

मामला है शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लिमगांव मे पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक व प्रभारी प्रधान पाठक को लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किया है

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली श्री हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक शाला एवं हाईस्कूल लिमगांव का आज दोपहर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण, दौरान शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लिमगांव मे पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक श्री धनीराम चौधरी (प्रभारी प्रधान पाठक) लम्बे समय से अनुपस्थित पाये गये। जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री धनीराम चौधरी अपने स्थान पर ग्राम छिदपाली के जितेन्द्र साहू को पढ़ाने के लिए 1 सितम्बर 2022 से रखा है जिसे वे 6500 रुपये प्रतिमाह भुगतान करता है। निरीक्षण में पाया गया कि शाला मे पदस्थ कुल 05 शिक्षक है जिसमे मौके पर 2 शिक्षक उपस्थित पाये गये। शाला की दर्ज संख्या 48 है जिसमे 31 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण दोरान श्री डी. एन. दीवान एवं श्री जे. के. रावल सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली तथा संकुल प्रभारी श्री ठण्डाराम टिकुलिया उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार किया गया।