सरायपाली -/100 बिस्तर अस्पताल में बिहान कैफेटेरिया का उद्घाटन , सरायपाली के विधायक एवं अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगरपालिका सरायपाली के द्वारा उद्घटान किया गया
हेमन्त वैष्णव
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत , ग्रामीण महिलाओं को आत्म विश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर बन रहे है

मिशन के तहत महिला स्व सहायता के महिलाओं को उत्पादकों को प्रत्यक्ष विपणन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का प्रयास है, ताकि ग्रामीण महिला उत्पादक बिना किसी बिचौलिए के अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें।

इसी क्रम में महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा अंतर्गत दिनांक 17 , 08 23 दिन गुरुवार को नगरपालिका परिषद सरायपाली में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत , गठित निर्भया महिला स्व सहायता समूह वार्ड 06 सरायपाली के द्वारा सरायपाली के शासकीय असपताल में बिहान कैफेटेरिया का उद्घाटन किया गया ।
सरायपाली के विधायक एवं अध्यक्ष अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगरपालिका सरायपाली के द्वारा उद्घटान किया गया उद्घटान कार्यक्रम में एसडीएम हेमन्त नंदनवार , अशोक शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सरायपाली , बी बी कोसरिया बीएमओ सरायपाली और समस्त पार्षद और एल्डरमैन मौजूद रहे है।