बीजेपी के इस कार्यकर्ता ने त्याग पत्र दे दिया है सरला कोसरिया को टिकट मिलने के बाद सरायपाली बीजेपी के राजनीति में खलबली ।
सरायपाली विधानसभा सीट पर बीजेपी से सरला कोसरिया को उम्मीदवार बनाने के बाद सरायपाली बीजेपी टूटती नजर आ रहा है गाडा समाज को टिकट नही देने जाने के कारण गाडा समाज के कार्यकर्ता काफी नाराज है गाडा समाज को टिकट नही मिलने पर पहले ही त्याग पत्र की चेतवानी दे दिया गया था
श्याम तांडी ने जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी को अपना त्याग पत्र भेजा है अब देखने वाली बात यह होगी कि की और भी जो समाज के बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता है उनका त्याग पत्र आएगा या कुछ रास्ता निकलेगा फिलहाल अभी सरायपाली कांग्रेस के समर्थक सरायपाली बीजेपी का मजा ले रहे है ।श्याम तांडी

श्याम तांडी पूर्व में सरायपाली जनपद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य साथ ही गांडा समाज के प्रमुख हैं इनको 2018 के चुनाव में बीजेपी से टिकट भी मिला था और वे कांग्रेस के किस्मत लाल नंद से हार गए थे
