बसना से इस नेता का नाम फायनल माना रहा है लेकिन मण्डल अध्यक्ष विद्याचरण चौधरी 2: 50 करोड़ के कार आरोप किस पर लगा रहे है ।
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपनी दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी करेगी लेकिन इसके पहले ही बसना के जाने माने नेता संपत अग्रवाल का टिकट फायनल वही रायपुर उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्र को बीजेपी अपना प्रत्याशी बनाने की बात सामने आ रहा है दैनिकभास्कर प्रिंट मीडिया के वेबसाइट में बसना से संपत अग्रवाल का नाम फायनल बताया जा रहा है खबर की माने तो कल देर रात भाजपा की केन्द्रीय समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के 69 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के
नाम तय कर उसे लिफाफे में बंद कर दिया है. चर्चा है कि इस बैठक के पहले ही सिंगल नाम तय हो चुके थे जिसके बाद से ही बसना विधानसभा में तमाम बीजेपी के दावेदारों में बैचेनी देखने को मिल रही है और भंवरपुर मंडल अध्यक्ष विद्या
चौधरी ने टिकट में लेन देन का आरोप इसारो ही इसारो में लगा दिया है और खुलासा करने की बात कर रहे है अब देखने वाली बात यह होगी कि टिकटों पर मुहर कब लगेगी ।