बसना: 25 लीटर महुआ शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर एक व्यक्ति गिरफ्तार
महासमुन्द
पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के मार्गदर्शन में
दिनांक 12/10/2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम भूकेल से बरिहापाली जाने का मार्ग में एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी महुआ शराब लेकर अपने मोटर सायकल में परिवहन करने वाला हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुंचकर दबिस देकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति
को पकडे जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश डडसेना पिता गिरधर डडसेना उम्र 30 साल साकिन खरोरा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे एक 20 लीटर वाली जरकीन में भरी 20 लीटर देशी महुआ शराब व एक सफेद कलर के 05 लीटर वाली जरकीन में भरी 05 लीटर देशी महुआ शराब कुल 25 लीटर देशी महुआ शराब किमती 5000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र0 CG06 GD 0158 किमती 40000 रूपये, जुमला रकम 45000 रूपये को जप्त किया जाकर पृथक पृथक दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध क्रमश:
अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
नरेश डडसेना पिता गिरधर डडसेना उम्र 30 साल साकिन खरोरा, थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0
जप्त संपत्ती –
1. एक 20 लीटर वाली जरकीन में भरी 20 लीटर देशी महुआ शराब व एक सफेद कलर के 05 लीटर वाली जरकीन में भरी 05 लीटर देशी महुआ शराब कुल 25 लीटर देशी महुआ शराब किमती 5000 रूपये
2. परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र0 CG06 GD 0158 किमती 40000 रूपये, जुमला रकम 45000 रूपये