Sunday, July 6, 2025
spot_img
spot_img

बसना – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके अग्रवाल ने रसोड़ा शक्ति केंद्र के ग्राम छादनपुर बूथ क्रमांक 194 में ली बैठक ….

बसना।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे 17 मार्च से 27 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान में शक्ति केंद्र में आने वाले प्रत्येक बूथ में बैठक किया जा रहा है सोमवार 24 मार्च को बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसोड़ा शक्ति केंद्र के छांदनपुर बूथ क्रमांक 194 में बूथ सशक्तिकरण के तहत बैठक आयोजित की गई बैठक में बूथ समिति के 25 सदस्यों में से 11 सदस्यों को

अध्यक्ष,सचिव,मन की बात,व्हाट्सप्प ग्रुप प्रमुख,लाभार्थी प्रमुख,महिला प्रमुख,युवा प्रमुख,सामाजिक श्रेणी प्रमुख,प्रभावी मतदाता प्रमुख,बूथ में सालभर में आयोजित 06 कार्यक्रमों का प्रमुख बनाया जाकर कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई एवं बूथ बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रपत्र में विस्तारक हेमप्रकाश द्वारा लिपिबद्ध किया गया बैठक के दौरान आनंद पटेल,गुलाब सिंग,बलिराम,गोविंदराम,लकेश्वर,

उदेराम,अमरनाथ,सुखराम,रोहित बीसी,पंकज धुवल,सेवक पटेल,नित्यानंद भोई,स्वेत भोई,ब्रम्हा भोई,संजय भोई,कन्हैया पटेल,वेणुधर धनापति,उमाशंकर पटेल,बोधन पटेल,सोहन पटेल,जयराम पटेल,सेवक पटेल,चित्रसेन पटेल,मोहन पटेल,कन्हैया भोई सहित सदस्यगण उपस्थित थे|

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...