पिथौरा : बगदई ढाबा के पास NH 53 रोड पर दुग्ध वाहन का चालक तेज रफ्तार से वाहन को विपरीत दिशा से लाकर बाइक सवार लोगों को मारी ठोकर
मैं अक्षय कुमार भोई पिता भरत लाल भोई निवासी गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी हूं, दिनांक 04.04.2024 को शाम 06.30 बजे के आसपास मेरे पिताजी भरत लाल भोई एवं मौसा सुकदेव भोई ग्राम झाकरपाली (भूरकोनी) ने ग्राम गोपालपुर से भोकलूडीह जा रहे थे, मोटर सायकल को सुकदेव भोई चला रहा था। मेरे पिताजी पिछे बैठे थे,
NH 53 रोड बगदई ढाबा के पास दुग्ध वाहन का चालक तेज रफ्तार से वाहन को विपरीत दिशा से लाकर लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दिया । जिससे मेरे पिता भरत लाल भोई एवं मौसा सुकदेव भोई को गंभीर चोट आयी है। दोनों का रायपुर अग्रवाल हस्पिटल नरर्सिग होम में ईलाज चल रहा है। अत: श्रीमान से निवेदन है , कि तेज रफ्तार से लापरवाही दुग्ध वाहन क्रमांक CG06GL 8589 को चला कर ठोकर मारने वाले उक्त वाहन के चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।



