बसना – बोईरडीह शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं अष्टप्रहरी नामयज्ञ में शामिल हुए डॉ एन.के. अग्रवाल ……

बसना – बोईरडीह शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं अष्टप्रहरी नामयज्ञ में शामिल हुए डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम बोइरडीह में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए । ग्राम वासियों ने डॉक्टर एन के अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक,फूलमाला एवं गमछा देकर स्वागत किया उन्होंने श्री राधाकृष्ण एवं शिव पार्वती जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें |

इस अवसर पर बसना मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,सरपंच सुरेश कुमार प्रधान,सरपंच प्रतिनिधि बोइरडीह बीरू अग्रवाल,कीर्तन समिती अध्यक्ष देवराज प्रधान,विराट भोई,चित्रसेन बारीक़,अशोक प्रधान,संजू भोई,अरुण प्रधान,किरोटी,डोलामणि प्रधान,नारायण प्रधान,नरेश प्रधान,सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे|

बसना – बरिहापाली अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम बरिहापाली में अष्टप्रहरी हरीनाम यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए । ग्राम वासियों ने डॉक्टर एनके अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया उन्होंने श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे|

 

बसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके अग्रवाल ने आज छांदनपुर बूथ क्रमांक 194 में प्रधानमंत्री के मन की बात 100 वें एपिसोड को बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामिणजनों के साथ सुना ।

बसना विधानसभा अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने आज छांदनपुर में ग्रामीणों को सम्बोधित किया डॉक्टर एन के अग्रवाल ने छांदनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ग्रामीणों तक पहुँचाया बताया कि ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है. ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है. ‘मन की बात’ स्व से समिष्टि की यात्रा है. ‘मन की बात’ अहम् से वयम् की यात्रा है. आज देश में टूरिज्म बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है. ये टूरिज्म इंडस्ट्री की बहुत मदद करेगा.

हमें विदेशों में घूमने जाने से पहले अपने देश के कम से कम 15 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जरुर जाना चाहिए. यह जगह जिस राज्य में आप रहते हैं, वहां के नहीं होने चाहिए. आपके राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य के होने चाहिए.

मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने जबर्दस्त तैयारियां की हैं. देश की हर विधानसभा में 100 स्थानों पर इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गई है.

 

मन की बात की कार्यक्रम में ग्रामीणों में आनंद पटेल,गुलाब सिंग,बलिराम,गोविंदराम,लकेश्वर, उदेराम,अमरनाथ,सुखराम,रोहित बीसी,पंकज धुवल,सेवक पटेल,नित्यानंद भोई,स्वेत भोई,ब्रम्हा भोई,संजय भोई,कन्हैया पटेल,वेणुधर धनापति,उमाशंकर पटेल,बोधन पटेल,सोहन पटेल,जयराम पटेल,सेवक पटेल,चित्रसेन पटेल,मोहन पटेल,कन्हैया भोई ,सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

बसना – सप्ताह में केवल एक बार नहीं बल्कि प्रतिदिन 24×7 उपलब्ध डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल हड्डी-जोड़ प्रत्यारोपण एवं निश्चेतना विशेषज्ञ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ..

सप्ताह में केवल एक बार नहीं बल्कि प्रतिदिन 24×7 उपलब्ध

विशाखापट्नम के प्रख्यात हॉस्पिटल्स में 10 वर्षो से अधिक के अनुभवी

डॉ. संदीप सर्राफ अग्रवाल MS (Ortho), FIJR, FESS, FIAS

हड्डी-जोड़ प्रत्यारोपण एवं निश्चेतना विशेषज्ञ

हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण,स्पाइन सर्जरी एवं ऑर्थोस्कोपी रोग विशेषज्ञ

इमरजेंसी ट्रॉमा, एक्सीडेंट एवं सभी जटिल फ्रैक्चर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी

अत्याधुनिक हाई टेक मॉड्यूलर ओ.टी. जिसमे संक्रमण का रिस्क 0% भर्ती से लेकर छुट्टी तक पूर्णतः दर्द रहित प्रक्रिया

संपूर्ण प्रक्रिया उच्च प्रशिक्षित हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ द्वारा

• परामर्श

• एक्स-रे – परिक्षण

• ऑपरेशन के पूर्व जांच

• भर्ती / छुट्टी

• ऑपरेशन

• फ़ॉलोअप

राशन कार्ड / आयष्मान कार्ड द्वारा ईलाज की सुविधा उपलब्ध

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क : @84618-11000| 77708-68473

बसना – ग्राम खेमड़ा में आयोजित श्री रामकथा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल।

ग्राम खेमड़ा में रामकथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच सिद्धेश्वर जी उपस्थित थे ।ग्राम वासियों ने डॉक्टर एन के अग्रवाल जी का हर्ष उल्लास के साथ तिलक व फूलमाला से स्वागत किया,उन्होंने श्री राम जी और हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की इस खेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको हनुमान जी जैसा शक्ति प्रदान करें,और प्रभु श्री राम की कृपा हर घर में बना रहे ।इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे|

बसना – दिनांक 29 अप्रैल 2023 बसना में एक ही दिन दिनांक 29/04/2023 को प्रदेश के प्रख्यात शिशु पेट रोग विशेषज्ञ, पेट एवं गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं यूरोसर्जन उपलब्ध रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।

बसना – दिनांक 29 अप्रैल 2023 बसना में एक ही दिन दिनांक 29/04/2023 को प्रदेश के प्रख्यात शिशु पेट रोग विशेषज्ञ, पेट एवं गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं यूरोसर्जन उपलब्ध रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।

 

डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव शिशु पेट रोग विशेषज्ञ

सूबह 10 बजे से

 

डॉ. पुष्पेंद्र नायक पेट एवं गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक सर्जन

दोपहर 3 बजे से

 

डॉ. योगेश बारापात्रे यूरोसर्जन

शाम 5 बजे से

 

अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें

 

7770868473, 8461811000

 

कृपया पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आयें

राशन कार्ड / आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन एवं ईलाज

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार
सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

गिरप्तार आरोपी – केशव पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 33 साल साकिन कंचनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद0 छ0ग0

विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा के पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपीगण 01. नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी 02.धर्मेन्द्र प्रधान 03. गोपाल सोना 04. राकेश सोना 05. चंद्रसाय सहिस 6. मनीराम सारथी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती बरामद कर दिनांक 26.04.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम एवं स्टाफ द्वारा की गई।

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार
सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

बसना

⏩ गिरप्तार आरोपी – केशव पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 33 साल साकिन कंचनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद0 छ0ग0

विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा के पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपीगण 01. नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी 02.धर्मेन्द्र प्रधान 03. गोपाल सोना 04. राकेश सोना 05. चंद्रसाय सहिस 6. मनीराम सारथी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती बरामद कर दिनांक 26.04.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम एवं स्टाफ द्वारा की गई।

बसना – प्रतिदिन उपलब्ध डॉक्टर अजय पटेल अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में देखें उपलब्ध उपचार की जानकारी ……………

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना 

प्रतिदिन उपलब्ध डॉक्टर अजय पटेल 

मधुमेह (शुगर )

उच्च रक्तचाप

थायराइड

लकवा

पीलिया

पेट एवं लीवर सम्बंधित रोग

सिने में दर्द

शरीर में सुजन

ह्रदय सम्बंधित रोग

वात,गाठीयावात

मलेरिया / टायफाईड

निमोनिया और टी.बी

एनीमिया / खून की कमी

पोस्ट कोविड प्रॉब्लम

साँस की तकलीफ

मिर्गी

जहर सेवन

सर्प दंश

किडनी सम्बंधित रोग

महासमुंद -/ सावधान घर बैठे पैसा कमाने के चक्कर मे ना पड़े यहां की महिला 23 लाख रु गंवा बैठी 1 बार 16 हजार आया और फंस गई जाल में

महासमुंद -/ सावधान घर बैठे पैसा कमाने के चक्कर मे ना पड़े यहां की महिला 23 लाख रु गंवा बैठी 1 बार 16 हजार आया और फंस गई जाल में

घर बैठे पैसा कमाने के चक्कर मे सरायपाली थाना अंतर्गत एक महिला ने लालच में आकर 23 लाख रु ठगी का शिकार हो गई है सरायपाली थाना ने मामले में एफआईआर दर्ज की महासमुंद पुलिस द्वारा लगातार गांव गांव सहर सहर में साइबर ठगी और ऑन लाइन ठगी के बारे में लगातार जागरूकता अभियान बीच बीच मे चलाती रहती है इसके बावजूद जिले मे लोग ठगी का शिकार होते रहते है इसमें कभी कभी सरकारी कर्मचारी और पढ़े लिखे लोग अक्सर फंस जाते है लालच उनको ले डूबता है जिले में ऐसे भी लोग है जो ठगी होने के बाद सिकायत लेकर थाना तक नही पहुचते है

मेन रोड सरायपाली निवासी पूनम अग्रवाल (39) पति दिनेश अग्रवाल जाति अग्रवाल ने पुलिस को बताया मेरे टेलीग्राम अकाउंट मोबाईल नंबर 8770010369 में घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया था जिसमें एक लिंक दिया गया था उसमें मुझे मैसेज करके कहा गया कि आपका रजिस्टर करने के लिये 10000/- दस हजार रूपये जमा करने को कहा गया और कहा कि 30 टास्क मिलेंगे जिसमें मूवी को सब्सक्राइब करना होगा कहा गया तब मैंने उनके कहा अनुसार टास्क पूरा किया जिसमें मुझे अपने अकाउंट नंबर एक्सिस बैंक शाखा सरायपाली खाता क्रमांक 919010013728274 इस खाते के माध्यम से मैंने 10000/- रूपये खाता क्रमांक 922020049876841 में जमा किया गया।

इसके पश्चात मुझे सेंट्रल बैंक शाखा सरायपाली के खाता क्रमांक 4051166503 में 16000/- सोलह हजार रूपये मेरे खाते में दिया उसके बाद मुझे दूसरा टास्क दिया गया जिसमें 50000/- पचास हजार रूपये जमा करने को कहा गया तब मैंने उनके द्वारा बताये खाता क्रमांक 034663450842 में दिनांक 27.02.23 को ऑनलाइन एक्सिस बैंक ऐप के माध्यम से जमा किया गया। इसी प्रकार 30 मूवी को सब्सक्राइब करना था लेकिन मुझे सुप्रियर टास्क मिला जिसमें 66440/- भरना था मैंने फिर राशि 66440/- यस बैंक के खाते क्रमांक 0018633000008372 में भेजा गया।

ठगों ने लगातार जाल में फंसाया
इस प्रकार मुझे दिए गए टास्क में पहली बार 10 नंबर में निगेटिव उसके बाद 16 नंबर में 21 वीं, 26 वीं, 28,30 में निगेटिव आया उसके बाद मुझे और पांच बार करना पडेगा कहा 35 में फिर निगेटिव आया इस प्रकार उक्त ठग कंपनी के द्वारा कुल 23,11,186/- अक्षरी तेईस लाख ग्यारह हजार एक सौ छियासी रूपये ऑनलाईन उनके द्वारा टेलीग्राम में दिए गए अलग अलग खातो में आरटीजीएस के माध्यम से मेरे द्वारा पेमेंट किया गया।

इस प्रकार अब 7,60,000/- अक्षरी सात लाख साठ हजार रूपये भरने पर आपका पैसा वापस मिलेगा कहा जा रहा है और अभी साठ लाख रूपये मिलेगा कहा जा रहा है जिससे मुझे अपने ठगी होने का शक हुआ इसलिये मैं आगे का उनका टास्क पूरा नहीं कर रही हूं। अत: महोदय से सादर प्रार्थना है कि मुझसे विभिन्न मुवी को सब्सक्राइब करने और तीस बार सब्सक्राइब बिना निगेटिव के करने का ऐसा टास्क देकर मुझसे ठगी किया गया है उचित कार्यवाही करने की महती कृपा हो।पुलिस ने आवेदन पर से प्रथम दृष्टया में अपराध धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।