बसना – छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध और अनुभवी शल्य चिकित्सकों द्वारा किफायती दरों में उपलब्ध है ऑपरेशन की सुविधाएं सिर्फ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में.

100 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना 

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध और अनुभवी शल्य चिकित्सकों द्वारा किफायती दरों में उपलब्ध है ऑपरेशन की सुविधाएं सिर्फ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में.

नार्मल डिलीवरी

मात्र ₹7000

सिजेरियन डिलीवरी

मात्र ₹15000

बच्चेदानी का ऑपरेशन

मात्र ₹20000

पाइल्स, फिस्टुला ऑपरेशन

मात्र ₹15000

हर्निया ऑपरेशन

मात्र ₹15000

हाइड्रोसील ऑपरेशन

मात्र ₹5000

पथरी का ऑपरेशन, हड्डी एवं ब्रेन व स्पाईन के समस्त ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड /राशन कार्ड द्वारा पूर्णतः निःशुल्क

नियम व शर्ते लागू

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत रहना, खाना एवं दवाइयां पूर्णतः निःशुल्क

उपरोक्त दरों में केवल जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी 

अधिक जानकारी या अपॉइंटमेंट के लिए संपर्क करें :

84618-11000

77708-68473

77730-86100

बसना – ग्राम मिलाराबाद हरिनाम संकिर्तन नाम यज्ञ में शामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ.एन.के. अग्रवाल।

ग्राम मिलाराबाद में अष्टप्रहरी हरिनाम यज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे सामिल हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा.एन.के.अग्रवाल । उन्होंने श्री राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पू्र्व ग्रामवासियों ने भाजपा नेता डॉ.एन.के.अग्रवाल का पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया ।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के  प्रदेश सदस्य डॉक्टर.एन.के. अग्रवाल ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि, हरे राम,, हरे कृष्ण,, का जाप,, कलयुग का महामंत्र है,,,इसके जाप मात्र से मानव जीवन में सुख शांति और खुशहाली की प्राप्ति होती है। दुखों की समाप्ति होकर सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने सर्वजन हिताय, सर्जन सुखाय की भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य,, स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे सभी विभाग का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, खेल प्रेमियों को आगे बढ़ाने, संस्कृति को संजोने, हमारी आस्था से जुडी मंदिरों का रखरखाव , विद्यालयों में जरूरी उपकरण उपलब्धता , ऐसे गरीब बेटियाँ जो पढने लिखने मे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, उनके लिए समुचित शिक्षा की व्यवस्था, जैसे जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि, अग्रवाल नर्सिंग होम आप सबके सुख सुविधा के लिए चिकित्सा सेवा रूपी लाभ देने के लिए एवं ग्रामीण लोगों की सेवा करने के लिए खोला गया है । समय रहते, आप इसका समुचित लाभ उठायें । कोई समस्या हो तो हमसे कहें ..अग्रवाल नर्सिंग होम आपके सुख दुख के साथी हैं,,,ये सबसे कहें .. शासन की योजनाओं के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड के माध्यम से भी आप सभी जन मानस को नि:शुल्क बेहतर चिकित्सा सेवा अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उपलब्ध है ।
इस अवसर पर श्री रघुनाथ सिदार,चंद्रहास,चूडामणि,विष्णु मांझी,सत्यानन्द कर,मिथिलेश साव,शशिभूषण,घुसामणी साहू,किशोर साहू,धनेश्वर बरिहा,श्यामसुंदर महाराज जी के साथ गाँव के सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे । अखण्ड चलने वाले इस संकीर्तन मे गौरमाल किर्तन मण्डली उडीसा, बीजेपुर कीर्तन मण्डली शान्करा,हीरापाली किर्तन मण्डली उडीसा, समलेश्वरी कीर्तन मण्डली बसना, गौरटेक किर्तन मण्डली, मिलाराबाद किर्तन मण्डली ने मनमोहक नृत्य-गायन-वादन से दो दिवसीय नामयग्य संकीर्तन कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओ की उपस्थिति मे समा बाँधा ।

विशाखापट्टनम के प्रख्यात हॉस्पिटल्स में 10 वर्षो से अधिक के अनुभवी डॉक्टर संदीप सराफ अग्रवाल कल सोमवार 3 जुलाई को सरायपाली में उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना

एक्सीडेंट, फ्रैक्चर, जोड़ो के दर्द, कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण, स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) संबंधित परेशानी, स्पोर्ट्स इंजुरी, लिगामेंट हेतु दूरबीन पद्धति, आर्थोस्कोपी ये सभी इलाज और ऑपरेशन

अब सराईपाली में उपलब्ध हर सोमवार शाम 4 से 6 बजे तक

विशाखापट्टनम के प्रख्यात हॉस्पिटल्स में 10 वर्षो से अधिक अनुभव

हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ

डॉ. संदीप सराफ अग्रवाल

MS (Orthopedics), FIJR, FESS, FIAS

अग्रवाल डेंटल एवं पॉलीक्लिनिक सराईपाली में हर सोमवार को उपलब्ध रहेंगे 

डिजिटल एक्स-रे उपलब्ध

राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज

किफायती दरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध.

मेन रोड IDBI बैंक के पास, सराईपाली 

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें

77730-86100

90396-45760

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट प्रदेश में आज भी तेज हवा के साथ हो सकती है भारी बारिश।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट प्रदेश में आज भी तेज हवा के साथ हो सकती है भारी बारिश।

रायपुर

प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती शाम तेज आंधी के साथ। शाम होते ही मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में शाम होते तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हो सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में भारी तेज हवा और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज भी आंधी तूफान के साथ हो सकती है भारी बारिश।

पैंरा फुटू एवं बटन मशरूम के थोक एवं चिल्हर विक्रेता – शादी, एकसिया, जन्मदिन के अवसर पर बंफर छुट के साथ – साव फूटू ट्रेडर्स प्रो.रुपानंद साव बसना।

पैंरा फुटू एवं बटन मशरूम के थोक एवं चिल्हर विक्रेता – शादी, एकसिया, जन्मदिन के अवसर पर बंफर छुट के साथ – साव फुटू ट्रेडर्स्. अरेकेल रोड़ बंसुला। ताजा मशरूम प्राप्त करने के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें.

संपर्क करें : रूपानंद साव 9425513707

फुटू ट्रेडर्स बसना
पता : जनपद पंचायत बसना के आगे अरेकेल मार्ग बंसूला डीपा (बसना)

बसना – निःशुल्क किडनी,पथरी,मूत्र मार्ग एवं प्रोस्टेट का ऑपरेशन शिविर 29 अप्रैल 2023 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में……

बेटी बचाव बेटी पढ़ाव के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 29 अप्रैल 2023 को निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे किडनी, मूत्र रोग,प्रोस्टेट एवं पथरी का निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन दूरबीन एवं लेजर पद्धति से रायपुर के प्रशिद्ध युरोसर्जन डॉक्टर योगेश बारापात्रे आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क करेंगे |

मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण – मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही रहने, खाने  की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 28/04/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हो जाएं।

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

एक्स – रे जांच में 50% की छूट

सी. टी. स्कैन में 50% की छूट

खून की जांच पूर्णतः निःशुल्क रहेगा

एक दिन पहले भर्ती होने पर opd भी पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

महासमुंद -/ मौसम ने बदला मिजाज कई इलाकों ओलावृष्टि और तेज बारिश

महासमुंद -/ मौसम ने बदला मिजाज कई इलाकों ओलावृष्टि और तेज बारिश

महासमुंद -/ mahasamund

छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक बार फिर से मौसम गया। रायपुर महासमुंद सहित कई जिलों में शाम होते ही अंधड़ के बाद कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों में अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी।
महासमुन्द के बसना सरायपाली भँवरपुर क्षेत्रों झमाझम बारिश हुवा साथ ही महासमुंद जिला के पटेवा क्षेत्र के बनपचरी में और आस पास ओलावृष्टि का फोटो सामने आया है

उधर, मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं 4 लोगों की मौत और 4 लोग झुलस गए हैं। वहीं तेज आंधी-तूफान की वजह से बेमेतरा में पिछले आधे घंटे से बिजली बंद है। शाम होते होते दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बौछारें शुरू हो गई।

बसना – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल अपने परिवार सहित सरायपाली में आयोजित शिव महापुराण कथा में हुए शामिल ।

महाराज द्वारा पहचान पत्र देकर जरूरतमंद लोगों को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना भेजने पर अग्रवाल नर्सिंग के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल द्वारा निशुल्क इलाज करने का दिया आश्वासन

अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल और उनका पूरा परिवार डॉ अमित अग्रवाल,डॉ भारतीअग्रवाल, डॉ रीता अग्रवाल,डॉ अभिषेक अग्रवाल, सभी लोगों ने सरायपाली में आयोजित शिव महापुराण कथा में भाग लेकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया एवं साथ ही साथ महाराज जी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को अस्पताल भेजने पर  अग्रवाल नर्सिंग होम के द्वारा निशुल्क चिकित्सा का आश्वासन दिया गया।

आश्रम के स्वामी जी द्वारा जरूरतमंदों को पहचान पत्र देकर अग्रवाल नर्सिंग होम में निशुल्क जांच, परामर्श ,इलाज एवं ऑपरेशन का लाभ उठा सकते हैं ऐसा आश्वासन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एनके अग्रवाल ने लोगों को दिया ।

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 23 अप्रैल को उपलब्ध चिकित्सक डॉ.सॉवर अग्रवाल वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. सिद्धार्थ साहू न्यूरोसर्जन, डॉ.गरिमा राजिमवाले रेडियोलॉजिस्ट उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।

दिनांक 23 अप्रैल 2023 अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में एक ही दिन प्रदेश के प्रख्यात न्यूरोसर्जन, रेडियोलॉजी एवं सोनोलॉजिस्ट एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ उपलबध रहेंगे।

डॉ. सिध्दार्थ साहू न्यूरोसर्जन

समय

10:00 AM

डॉ. गरिमा राजिमवाले रेडियोलॉजिस्ट एवं सोनोलॉजिस्ट

समय

10:00 AM

डॉ. सांवर अग्रवाल वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ

समय

12:00 PM

अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें 7770868473, 8461811000, 9039645760, 9303623130

कृपया पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आयें

राशन कार्ड / आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध।

भारत विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। इस मामले में अब तक आगे चल रहे चीन को भारत ने अब पीछे छोड़ दिया है।

भारत विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। इस मामले में अब तक आगे चल रहे चीन को भारत ने अब पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्ली

बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। जिसके अनुसार, भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन (142.86 करोड़) तक पहुंच गई है, जबकि चीन की 1,425.7 मिलियन (142.57 करोड़) है, यानि कि 2.9 मिलियन यानि 29 लाख का अंतर है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या पिछले एक साल में करीब 1.56 फीसदी बढ़ी है।

यूएनएफपीए की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 25 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 आयु वर्ग की है, 18 प्रतिशत 10-19 वर्ष की आयु की, 26 प्रतिशत 10-24 आयु वर्ग की। लगभग 68 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग में हैं, जबकि 65 से ऊपर के लोग सिर्फ 7 प्रतिशत हैं।

विश्व की आबादी 8 अरब के पार –

रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर 2.0 है। यहां एक पुरुष की औसत आयु 71 वर्ष एवं महिला की औसत आयु 74 वर्ष है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि इस साल दुनिया की जनसंख्या बढ़कर 8 अरब हो गए है। उन्होंने कहा हम भारत के 1.4 अरब लोगों को 1.4 मौकों के रूप में देखेंगे। भारत एक शक्तिशाली देश है, जो आज शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता और आर्थिक विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है। साथ ही हम तकनीकी मामले में हर रोज नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं।