पटेवा थाना : झलप NH 53 रोड यूपी बलिया ढाबा के पास रोड किनारे खड़ी हाईवा डम्फर को एक ट्रक ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मारी ठोकर
मैं गुरजीत सिंह वार्ड नंबर 21 भगत सिंह वार्ड टाटीबंद रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर (छ.ग.) का निवासी हूं । ट्रांसपोर्टिंग का काम करता हूं । दिनांक 28/04/2024 को मेरे मामा तरसेम सिंग ने मुझे बताया कि उनके ट्रक क्रमांक WB 23 F 1695 में चालक धर्मेन्दर सिंग खैरा मण्डी से धान लोड कर हेल्पर हरदीप सिंग के साथ राधाकृष्ण राईस मील खरोरा ले जा रहा था,
कि समय करीबन 09.30 बजे NH 53 रोड यूपी बलिया ढाबा के पास झलप पहुंचे थे कि ट्रक WB 23 F 1695 का चालक धर्मेन्दर सिंग द्वारा ट्रक को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर रोड किनारे खड़ी हाईवा डम्फर क्रमांक CG 10 BS 6544 के पीछे को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया । एक्सीडेन्ट से ट्रक WB 23 F 1695 में बैठे हेल्पर हरदीप सिंग के पैर में चोटे आई है
जिसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा ले गये है । मेरे मामा कोलकाता में होने से मुझे रिपोर्ट कराने हेतु थाना भेजे है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताए अनुसार लिखा गया है ।थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
