महासमुंद : बेमचा नहर ढलान के पास दो व्यक्तियों में गली गलौच कर मार पीट पर मामला दर्ज
मैं उत्तम कुमार हरबंश जेल पारा बेमचा का निवासी हूं कक्षा 11 वीं तक पढाई किया हूं ट्रक ड्रायवरी करता हूं कि दिनांक 30.04.2024 को शाम करीब 04.00 बजे सब्जी लेकर घर जा रहा था कि नहर ढलान के पास हमारे मोहल्ले का राकेश रात्रे मिला जो मेरे को मां बहन की गाली देते हुए बोला कि तू युगल निर्मलकर का मुखबीर है इस लिए तेरे को जान से मार दूंगा बोलते हुए लोहे के राड से मेरे को मारने लगा
जिससे मुझे सिर में दांये तरफ एवं दांये हाथ के कलाई में व कमर पेट में चोट लगकर दर्द हो रहा है। मेरे को मारपीट करते देखकर छन्नू निषाद मारपीट करने से रोकने का प्रयास किया फिर भी राकेश रात्रे मारपीट करते रहा मेरी मां बिसनी बाई हरबंध देखी तो दूर से चिल्लाते मेरे पास आयी,
उसके बाद वहां राकेश भाग गया। डायल 112 को काल किये जिसमें पुलिस वाले गाड़ी में आये और मेरे को लेकर थाना आये रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
