पिथौरा : ग्राम बिंधनखोल में अपने घर वालों को पैसा मांगने पर नहीं देने से गली गलौच और जलाऊ लकड़ी से कि मार पीट पर मामला दर्ज
मैं बाबुलाल नंद ग्राम बिंधनखोल थाना पिथौरा जिला महासमुन्द का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक 01.05.2024 को सुबह करीबन 08/30 बजे मैं अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय मेरा बडा बेटा ओमप्रकाश नंद घर पर मेरी पत्नी नोराबाई से पैसा मांग कर विवाद कर रहा था। पैसा नही देने से गाली गलौज करते हुये घर से बाहर निकला और मुझे देख कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुये
तुम लोग मुझे पैसा नही देते हो कहकर आज तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहते हुये घर के सामने गली में मुझे हाथ मुक्का एवं घर की जलाऊ लकडी से मारपीट करने लगा मारपीट करता देख मेरी पत्ती नोरा बाई बीच बचाव करने आयी और आवाज देकर मेरे छोटा भाई का लडका सुमन नंद को बुलायी जो घटना को देखा सुना एवं बीच बचाव किया है।
ओमप्रकाश नंद के द्वारा मुझे मारपीट करने से मेरे बांये हाथ के पंजा ,पीठ एवं बांया आंख के उपर माथा में चोट आया है। रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखी गई है, कार्यवाही किया जाये। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
