बलौदा बाजार : भाटापारा सिटी परशुराम वार्ड में अज्ञात चोर ने एक घर से सोने चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम कि चोरी
मै राजेश मिश्रा परशुराम वार्ड भाटापारा मे रहता हूं कक्षा 08वीं तक पढा लिखा हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरा स्वास्थ्य कुछ दिनो से खराब होने से अपना ईलाज कराने अपनी पत्नी ममता मिश्रा के साथ बिलासपुर गया था घर मे बेटा विकास मिश्रा तथा भतिजा बहु थे जो मुझे ईलाज कराकर कैसा वापस घर नही आ रहे है सोचकर दोनो दिनांक 04/05/2024 के रात 08/00 बजे मुझे देखने बिलासपुर आये
मुझे देखकर वे लोग दिनांक 05/05/2024 को शाम करीब 07/00 बजे वापस आये तब वह लोग मुझे बताये कि आपको अस्पताल से देखकर घर वापस आये देखे की घर का दरवाजा मे लगा ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखे तो आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था लाकर भी टुटा हुआ था समान इधर उधर बिखरा पडा था
तब मै अपना ईलाज कराने के बाद आकर घर मे देखा तो आलमारी मे रखा सोने चांदी का जेवरात किमती 1,40,000 रूपये तथा नगदी रकम 60,000 रूपये जिसके बारे मे अच्छे से मेरी पत्नी बता सकती है जुमला किमती 2,00000 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिवाल फांद कर घर के दरवाजा का ताला तोडकर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है मेरा स्वास्थ्य ठीक होने के बाद थाना आकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करा रहा हूं जांच कानूनी कार्यवाही कि जाये । अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
