धमतरी गरियाबंद के सीमांत ग्राम सेमरा के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में किया गया एक नक्सली का शव बरामद
मुठभेड़ के पश्चात हथियार 312बोर देशी कट्टा,नक्सली साहित्य एवं नक्सली सामग्री सहित अन्य सामान किया गया बरामद
धमतरी जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 11-05-24 को धमतरी,गरियाबंद के सीमांत सेमरा जंगल के पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन गोबरा एलओएस की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी. की 25-30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
