रायपुर टिकरापारा : कमल विहार सेक्टर 04 के एक मकान के आलमारी में रखे सोने का चैन,अंगुढी,नगदी रकम तथा साउंड सिस्टम कुल जुमला कीमती 77500 रूपये की हुई चोरी
मैं एस. के. पौराणिक कमल विहार रायपुर में रहता हूं, पर्यावरण विद के पद पर कार्यरत हूं। दिनांक 12.05.2024 को रात मे मैं अपने घर कमल विहार सेक्टर 04 मकान नंबर सी/62 मे था करीबन 03.00 बजे रात मेरी नींद खुली तो घर मे सब ठीक था
उसके बाद फिर सो गया जब मेरी नींद 04.15 बजे खुली तो मेरा गाऊंड फोर का बेड रूम तथा बेटी अप्रराजिता पौराणिक का बेड रूम उपरी मंजिल मे है को कोई बाहर से लाक कर दिया था तो मैंने अपने मकान के पडोसी विनोद डागा तथा अनिल नंदनवार को फोन से बताया कि हमारा बेड रूम को तथा मेरी बेटी के बेड रूम को बाहर से कोई अज्ञात लोगों ने लाक कर दिया है
तो वो लोग बाउण्री वाल को फांद कर मेरे घर आये तब उन्होने देखा कि मकान के बाजु का दरवाजा खुला हुआ है वो मकान मे अंदर आये उन्होने हमारे बेड रूम तथा बेटी का बेड रूम का दरवाजा खोला तो हम लोग बाहर निकलकर अपने घर को चेक किये तो पता चला कि

मेरी पत्नी श्रीमती हर्षा पौराणिक के आलमारी को खोल कर आलमारी के अंदर रखा पर्स के अंदर करीबन डेढ तोले सोने का चैन तथा एक सोने की अंगुढी तथा नगदी रकम 2500 रूपये तथा एलजी कंपनी का साउंड सिस्टम जिसे मैंने 15000 रूपये मे मैनें खरीदा था । सोने की चैन तथा सोने की अंगुढी की कीमती करीबन 60000 रूपये मे खरीदा गया था,

को मेरी सास द्वारा मेरी पत्नी को गिफ्ट किया गया था । कुल जुमला कीमती 77500 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर का कुंदा को तोडकर मकान के अंदर घुसकर मेरे बेड रूम तथा मेरी बेटी के बेड रूम को बाहर से लाक करके चोरी कर ले गया है। मैं घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया डायल 112 की दो गाडीया मेरे घर आकर आसपास पता किये
अज्ञात चोर का पता नही चला है मैं चोरी की घटना की रिपोर्ट करता हूं जांच किया जाये मैं अपनी रिपोर्ट पढकर देखा सही है बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।