रायपुर अभनपुर भरेंगाभाठा बस स्टैण्ड चौक के पास कार और मोटर साइकल मे हुई सामने से टक्कर एवं आंगनबाड़ी मे अज्ञात व्यक्ति चोर ने कि चोरी जाने पूरा मामला
1) मैं रमेश निषाद उपरोक्त पते पर रहता हूं, कक्षा तीसरी तक पढाई किया हूं। रोजी मजदूरी का काम करता हूं। कि दिनांक 14.05.2024 को मेरा लडका आशीष निषाद अपने पडोसी शिवा पटेल के मोटर सायकल क्रमांक CG04 HQ 6649 से मेहमान को धमतरी छोडकर अपने घर भरेंगाभाठा वापस आ रहा था। भरेंगाभाठा बस स्टैण्ड चौक के पास पहुंचा ही था कि
दुर्ग की ओर से आ रही डिजायर कार क्रमांक CG07 CD 5022 का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे सिर, जांघ, पैर, कमर में चोट लगा है। जिसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल अभनपुर लेकर आये है, ईलाज चल रहा है।
मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना को मनोहर मारकण्डे, हेमंत निषाद लोग देखे सुने है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट को पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।

2) अभनपुर : ग्राम खोला में आंगनबाडी क्रमांक 03 में अज्ञात चोर ने कि चोरी
मैं गीतेश्वरी बघेल उपरोक्त पते पर रहती हूं। आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 03 ग्राम खोला में आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ हूं। दिनांक 01.05.2024 को छुट्टी होने के बाद समय 11.00 बजे आंगनबाडी को बंद कर चले गये। दूसरे दिन दिनांक 02.05.2024 को सुबह 07.00 बजे मै और साहिका चंद्रकला कौशिक दोनों आये देखे तो आंगनबाडी के दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ था।

अंदर जाकर देखे तो किचन रूम, स्टोर रूम दोनो रूम का ताला टूटा हुआ था। एवं अंदर में रखे दो नग भरा हुटा गैस सेलेन्डर एवं एक नग गैस चुल्हा नहीं था। आंगनबाडी के उक्त सामान दो नग इण्डेन गैस टंकी एवं एक नग गैस चुल्हा कीमती करीबन 4500/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूल के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है,
जिसका आसपास पता तलाश किये कोई पता नही चलने पर, दिनांक 14.05.2024 को थाना में रिपोर्ट करने आयी हूं, रिपोर्ट करती हूं, कार्यवाही चाहती हूं, रिपोर्ट को पढकर देखी मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है। थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।