रायपुर खरोरा : अलग अलग दो जगह एक्सीडेट होने पर दो लोगों की मौत जाने पूरा मामला
1) थाना खरोरा मे सउनि के अनुसार मर्ग जाचं क्रमांक 56/2024 के धारा 174 जाफौ0 के जांच पर मर्ग इंटीमेशन कराया गया था जो गवाहो का कथन लिया गया मौका घटना स्थल खरोरा मरचूरी रोड किनारे निरीक्षन किया गया एवं CHC खरोरा से पीएम कराया गया गवाहो कथन लेख किया गया है जो अज्ञात वाहन चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पुर्वक चलाकर कर
मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG-04-N-F- 1855 को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया जो मृतक देवानंद जागडे मौक पर फौत हो गया की मर्ग 56/24 धारा 174 जाफौ0 के जांच पर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूध अपराध धारा 304 ए भा.द वि.का अपराध घटीत करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे किया गया।
2) थाना खरोरा मे सउनि के अनुसार थाना खरोरा के मर्ग क्रमांक 10/24 धारा 174 जौ0फा मृतक जगन्नाथ साहू पिता डेरहा राम साहू उम्र 45 साल साकिन पचरी थाना खरोरा की मर्ग जांच किया जांच के दौरान मृतक की पत्नी प्रमिला बाई साहू, भाई जगदीश साहू, दामांद दौलत साहू, भूपेन्द्र साहू से पूछताछ कर कथन लिया गया
जांच पर पाया कि मृतक दिनांक 16/01/24 को ग्राम परसदा छटठी कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर अपने मोटर सायकल HF डिलक्स CG 04 NA 2922 मे अपनी पत्नी प्रमिला को बैठाकर अपने घर ग्राम पचरी आते समय ग्राम छडिया पचरी मार्ग हनुमान मंदिर के पास रात्रि करीबन 1:30 बजे मोटर सायकल अनियंत्रित कर रोड किनारे मोटर सायकल सहित गिर गया।
जिससे सिर मे अंदरूणी चोट आने से मृत्यु हो गयी। जांच पर धारा 304-ए भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपी मृतक चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।