महासमुंद बसना / गाँव मे बैंक की हालात 12 बजे पहुचते है केसीयर और मैनेजर 20 गांव के उपभोक्ता परेशान!
महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो मे बैंकिंग समय मे कर्मचारी समय का पालन करते नजर नहीं आ रहे है बसना ब्लॉक के चनाट रामभाठा मे बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे कर्मचारी आज 12 बजे तक नहीं पहुचे थे 12 बजने के कुछ समय बाद ही केसीयर आए वही बैंक मैनेजर नहीं पहुचे थे चनाट, ढालम, लीम दरहा क्षेत्र से 20 गांव इस बैंक पर निर्भर रहते है महिला स्व सहायता सहित किसानों का भी लेन देन लगा रहता है पर इस तप्तपाती धुप मे भी कर्मचारी सही समय मे नहीं पहुँच रहे है इस धुप मे समय पर लेन देन करने वाले उपभोक्ता लगभग 2 घंठे बेवजह खडे रहे है गांव की महिला रुख मणि ने बताया की वे 11 बजे से आये है 12बजे तक बैंक मैनेजर नहीं आया था केसीयर नहीं आया था पास बुक माँगने से बैंक मैनेजर आने के बाद ही देने की बात करते है!

वही मामले मे बैंक प्रबंधक अरिन बासु ने कहा की यह बैंक ऑफ़ बड़ोदा का व सेट ब्रांच है ब्रांच को अभी पूरी तरह नेट वर्क सुविधाएं नहीं दी गई है मुख्य ब्रांच बसना से ज़ब हर रोज 10 :30 से 11 30 तक बसना से लगभग 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्र से होकर जाने के कारण समय भी लगता है इसलिए लेट होता है ब्रांच मैनेजर ने समस्या बताते हुए कहा की अभी तक केश वाहन भी उपलब्ध नहीं कराये गए है मै स्वयं कार या मोटर सायाकल से केश लाता हु जिला कलेक्टर ज़ब बैठक लेते है तो मीटिंग मे उच्च अधिकारियों को कई बार जानकारी दिया जा चूका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुवा है ब्रांच मैनेजर ने कहा की हालांकि बैंक के उच्च कर्मचारी इस समस्या को समाधान करने जुटे हुए है जल्द ही गाँव के उपभोक्ताओ को सही समय मे लेन देन होगा!
बता दे की चनाट बैंक को अभी तक केश लेश वाहन और बैंक के कर्मचारी को सुरक्षा के मदये नजर एक भी गार्ड नहीं मिला है ब्रांच मैनेजर स्वयं यह कार्य करते है हालांकि सुरक्षा के मामले मे सवाल करने पर ब्रांच मैनेजर ने कहा की मै खुद एक आर्मी ऑफिसर रह चूका है अभी तक तो ऐसी कुछ घटना नहीं हुवा है आगे कहा नहीं जा सकता!