महासमुंद नहर पारा इमलीभाटा रेलवे लाइन में 2 लोगो का शव मिलेने से हडकंप मचा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। घटना के कारण अभी तक अज्ञात है। बताया जा रहा दोनों सगे भाई हैं। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। बहरहाल लाश का पंचनामा के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अभी तक इस घटना को आत्महत्या करना बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। टिटलागढ़ पैसेंजर के सामने कूदकर जान दे दी। दोनों सगे भाई है किस वजह से आत्महत्या की है, अभी तक पता नहीं चल पाया है।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 2 सगे भाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा है या सुसाइड अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं सगे भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई रविवार की रात बाहर से पार्टी करके घर आए थे। इसके बाद दोनों घूमने निकले थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पीएम को बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
