Sunday, July 13, 2025
महासमुंदपिथौरा / इस हाई स्कूल मे बच्चों के जान खतरे पर, जर्जर...

पिथौरा / इस हाई स्कूल मे बच्चों के जान खतरे पर, जर्जर भवन, छत से पानी , दीवारों पर करंट / मरम्मत जल्द नहीं तो तालाबंदी की चेतावनी

पिथौरा / रिपोर्टर गौरव चंद्राकर    हाई स्कूल मे बच्चों के जान खतरे पर, जर्जर भवन, छत से पानी , दीवारों पर करंट / मरम्मत जल्द नहीं तो तालाबंदी की चेतावनी /

पिथौरा विकासखंड के शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय ग्राम गड़बेड़ा के सरकारी स्कूल जहां कक्षा नवमी से 12वीं तक अध्यनरत भवन में मरम्मत के अभाव में विद्यालय के लगभग सभी कमरे खस्ताहाल में हैं। हालत यह है कि स्कूल के लगभग सभी कमरों पर छत से पानी टपक रहा है तो किसी की दीवार और छत से प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है। दीवारों पर करंट भी आ रहा है पिछले दिनों तेज बारिश में पानी कमरों में आ जाने से बच्चों का वहां पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है।

ऐसे भवनों में बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इस विद्यालय के जर्जर भवनों में स्कूल संचालित करना वहां के स्टाफ के लिए अब मुश्किल भरा हो गया है। पिछले कई वर्षों से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व में घटना पानी टपकने के कारण स्कूल के पंखा एक शिक्षक के ऊपर गिरने से शिक्षक और छात्र बाल बाल बचे थे ।पानी सीपेज के कारण स्कूल के दीवारों में करंट आ गए गए थे।

जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्राचार्य के सूझबूझ से सभी स्कूल के कमरे को बंद कराया गया था।ग्रामीणों स्कूल प्रबंध समिति का कहना है जर्जर भवन की शिकायत पिछले कई वर्षों से बरसात आते ही लगातार संबंधित अधिकारी को दी जाती थी जांच में आते थे अधिकारी गण लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं मरम्मत की गई इस वर्ष भी जल्द ही स्कूल की जर्जर मरम्मत ठीक नहीं किया गया तो पूरे स्कूल भवन में 14 जुलाई 2025 सोमवार से तालाबंदी करने की चेतावनी दी है

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज

बसना सांकरा/ संपत्ति की रजिस्ट्री कराने गए थे। लौटते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला घायल, रायपुर में चल रहा इलाज ग्राम दलालखार, थाना बसना...

हेल्थ प्लस

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क और त्वरित इलाज, शासन ने लागू की नई योजना रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के सड़क सुरक्षा...