Saturday, July 12, 2025
क्राइमपिथौरा/ जगदीशपुर के समिति प्रबंधक से डंडे से क्यों किया गया मारपीट...

पिथौरा/ जगदीशपुर के समिति प्रबंधक से डंडे से क्यों किया गया मारपीट थाना ने आरोपियों के खिलाप की मामला दर्ज

पिथौरा/ जगदीश के समिति प्रबंधक से डंडे से क्यों किया गया मारपीट थाना ने आरोपियों के खिलाप की मामला दर्ज

कुशाग्र प्रधान कृषि साख सहकारी समिति जगदीशपुर पंजीयन क्र 880 में समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ हूं दिनांक 30/06/2025 को सुबह मैं अपने बच्चे को संत स्टीफन स्कुल जीराडबरी से छोडकर वापस अपने घर जा रहा था करीबन 09/30 बजे ग्राम चनौरडीह राधेश्याम प्रधान के घर के सामने पहुंचा था तभी कुष्टो प्रधान एवं राधेश्याम प्रधान ने मुझे देखकर हाथ मारकर रूकवाया और बोला कि मेरा जो गाडी एक्सीडेंट

हुआ था तेरे कहने से ही थाना में एफआईआर किये है बोलते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किया है उक्त घटना को भगतराम, विजय प्रधान, साकिनान सीतापुर व अश्वनी प्रधान साकिन चनौरडीह देखे सुने है रिपोर्ट करता हुं कार्यवाही की जावे रिपोर्ट! मामले मे
राधेश्याम प्रधान , कुष्टो प्रधान
115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गए है

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति बसना, – क्षेत्र में...

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...