Saturday, July 12, 2025
क्राइमबिलासपुर/नवविवाहिता की फंदे पर लटकती मिली लाश:साल भर पहले हुई थी शादी,...

बिलासपुर/नवविवाहिता की फंदे पर लटकती मिली लाश:साल भर पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले हुआ था झगड़ा; ससुरालवालों ने फंदा काटकर उतारा

बिलासपुर/नवविवाहिता की फंदे पर लटकती मिली लाश:साल भर पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले हुआ था झगड़ा; ससुरालवालों ने फंदा काटकर उतारा

साल भर पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले हुआ था झगड़ा; ससुरालवालों ने फंदा काटकर उतारा|

पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुरावालों ने फंदा काटकर उतार दिया महिला का शव।

बिलासपुर में नवविवाहिता महिला की लाश फंदे पर लटकती मिली है। 8 जुलाई की रात ग्राम जोंधरा में गायत्री यादव (22) का अपने सुसराल वालों से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया, अगले दिन साड़ी के फंदे पर उसकी लाश लटकी थी।

मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गायत्री की शादी को एक साल हुए थे, आए दिन सुसराल वालों से उसका विवाद होता रहता था। शुरूआती जांच में उसके फांसी लगाकर खुदकुशी करने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़। शादी को 1 साल हुए थे

ग्राम जोंधरा में रामायण चौक के पास रहने वाले रामलाल यादव से गायत्री की शादी हुई थी। घटना से एक दिन पहले उसका घर वालों से विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। इस दौरान पति और ससुरालवालों ने नजरअंदाज कर दिया। परिवार के बाकी सदस्य बरामदे में सो गए।

अगले दिन सुबह जब गायत्री नहीं उठी, तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और उसे आवाज दी। काफी आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई आहट नहीं सुनाई दी, जिसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा, तब उनके होश उड़ गए।

पंखे के हुक में लटक रही थी महिला

गायत्री की लाश पंखे के हुक पर साड़ी के फंदे से लटक रही थी। घबराए परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद हंसिए से साड़ी का फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। फिर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस बोली- परिजनों के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने इस घटना की जानकारी गायत्री के मायके वालों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन गांव पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि मृतका के मायकेवालों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जारी।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति

बसना: मालवाहक वाहनों पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं लोग, हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही स्थिति बसना, – क्षेत्र में...

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...